उबर ने Bike Taxi का न्यूनतम किराया 15 रूपए रखा है, जबकि ओला इसका न्यूनतम किराया 30 रूपए रखा है। उबर इंडिया के अध्यक्ष अमित जैन ने कहा है कि हम बेंगलूरु में UberMoto के प्रायोगिक परीक्षण को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इसमें हम अपने तकनीकी प्लेटफॉर्म से मोटरसाइकिलों को जोड़ेंगे, जो भारत में यात्रा मुख्य साधन है। उन्होंने कहा कि उबरमोटो यात्रा का एक अन्य किफायती विकल्प मुहैया कराएगी, जिससे लोगों को समय एवं धन बचाने में मदद मिलेगी और हमारे शहरों में जाम की समस्या कम होगी।