27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार की तरह अब Bike Taxi Servie भी, मोबाइल से कराएं बुक

ओला और उबर अब कार की तरह Bike Taxi Service भी शुरू कर रही है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 05, 2016

Uber and ola bike taxi

Uber and ola bike taxi

बेंगलूरू। मोबाइल एप के तहत यात्रा के लिए टैक्सी बुलाने की सेवाएं देने वाली कंपनियां ओला और उबर ने प्लेटफॉर्म पर यात्रा वाहन के रूप में बाइक्स को भी शामिल किया है। इस सर्विस का प्रायोगिक परीक्षण वे बेंगलूरू में किया जा रहा है। इन कंपनियों को उम्मीद है कि Bike Taxi Service उन लोगों को लुभाएंगी, जो यातायात जाम की समस्या वाले इस शहर में थोड़ी दूर की आवाजाही करते हैं।

न्यूनतम किराया 15 रूपए
उबर ने Bike Taxi का न्यूनतम किराया 15 रूपए रखा है, जबकि ओला इसका न्यूनतम किराया 30 रूपए रखा है। उबर इंडिया के अध्यक्ष अमित जैन ने कहा है कि हम बेंगलूरु में UberMoto के प्रायोगिक परीक्षण को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इसमें हम अपने तकनीकी प्लेटफॉर्म से मोटरसाइकिलों को जोड़ेंगे, जो भारत में यात्रा मुख्य साधन है। उन्होंने कहा कि उबरमोटो यात्रा का एक अन्य किफायती विकल्प मुहैया कराएगी, जिससे लोगों को समय एवं धन बचाने में मदद मिलेगी और हमारे शहरों में जाम की समस्या कम होगी।


ये लगेगा चार्ज
बेंगलूरु बहुत सी तकनीकी कंपनियों, अनुसंधान संस्थानों और स्टार्टअप का अड्डा है। इस शहर में वाहनों की सघनता सबसे अधिक है, जिसमें करीब 1 करोड़ की आबादी के पास 56 लाख वाहन हैं। इसमें से शहर के कुल वाहनों में दोपहिया 38.4 लाख या 69 फीसदी हैं। ओला और उबर दोनों ही अपनी बाइक टैक्सी सेवाओं को सबसे किफायती सेवा के रूप में पेश कर रही हैं। उबर 1 रूपए प्रति मिनट के अलावा 3 रूपए प्रति किलोमीटर शुल्क लेगी, जबकि ओला 1 रुपये प्रति मिनट के अलावा 2 रूपए प्रति किलोमीटर का चार्ज लेगी।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग