7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सावधान! अगर समय पर नहीं बदला ऑयल तो इंजन में आ सकती हैं ये बड़ी दिक्कतें

Engine oil change: लोग अपनी बाइक का जमकर इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन जब बात सर्विस की आती है तो यूज़ इस्ग्नोर कर देते हैं...यानी टाइम पर जो सर्विस होनी चाहिए उस पर ध्यान ही नहीं देते हैं। उसके इंजन ऑयल पर भी कोई निगरानी नहीं रखी जाती। इंजन के लिए सबसे जरूरी उसका ऑयल होता है और अगर समय पर उसे न बदला जाए तो आगे चलकर तगड़ा नुकसान होता है और इसका सीधा असर बाइक के साथ आपकी जेब पर भी पड़ता है। अगर आपके पास बाइक है तो आप भी इस समय-समय पर इसका ऑयल चेंज करवा लें, नहीं तो आपको भी दिक्कत हो सकती है। ऐसे में जानते हैं कि अगर इंजन ऑयल सही समय पर बदला जाए तो क्या क्या बाइक पर क्या असर पड़ता है।

2 min read
Google source verification
engine_oil.jpg


इंजन नहीं रहेगा सुरक्षित:

दरअसल, इंजन तेल का सबसे महत्वपूर्ण कारण लुब्रिकेशन होता है। यह इंजन में हर हिस्से या पुर्जे को प्रोटेक्ट करता है और उन्हें एक-दूसरे से साफ रखता है। ऐसे में समय-समय पर ऑयल ना बदलवाने से दिक्कत हो सकती है और कुछ समय तक ऐसा करने से इसकी इंजन पर काफी असर पड़ता है। लंबे समय तक ऑयल के इस्तेमाल से घर्षण आदि को कम करने वाले तत्व कम हो जाते हैं और इसका मतलब ये होता है कि अब ऑयल में काम करने की शक्ति नहीं बची है।



शुरू हो सकती है इंजन से आवाज आना:

जब इंजन ऑयल की कमी हो जाती है तो इंजन के अंदर के हिस्सों को लुब्रिकेशन यानी चिकनाई नहीं मिलती है। इस वजह से ये पुर्जे एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और घर्षण की वजह से तेज आवाज आना शुरू हो जाती है। वहीं, अगर ऑयल का लेवल कम होता है तो इंजन में ऑयल प्रेशर की वजह से बैरिंग आदि की आवाज आने लगती है। साथ ही ऑयल पुराना हो जाने पर भी मोटर से आवाज शुरू आना शुरू हो जाती है।



बाइक की उम्र होती है कम:

इंजन आपकी बाइक का सबसे अहम हिस्सा होता है, इसलिए अगर आप इस पर उचित ध्यान नहीं देते हैं और समय पर ऑयल चेंज नहीं करवाते हैं तो यह निश्चित है कि आपका वाहन उतने दिन नहीं चल पाता, जितने दिन की उम्मीद होती है। दरअसल, आपकी बाइक के इंजन के पुर्जे चिकनाई और सुरक्षा के अभाव के कारण रुक जाते हैं और वाहन भी तब तक ही काम करेगा जब तक कि उसकी पूरी तरह से देखभाल होगी।



इंजन के ओवर हीटिंग की समस्या:

अगर आपकी बाइक के इंजन में हमेशा सही मात्रा में तेल नहीं रहेगा, तो यह इंजन पर तनाव पैदा हो सकता है और इसके परिणामस्वरूप ओवर हीटिंग हो सकती है। तेल उस घर्षण को कम करने में मदद करता है, जबकि कूलेंट वाहन के तापमान को नियंत्रित करता है।



आपकी जेब पर भी पड़ेगा असर:

इतना ही नहीं, इससे आपकी जेब पर भी काफी असर पड़ेगा, क्योंकि इससे आपका खर्चा बढ़ जाएगा। वैसे तो आप सोच रहे होंगे कि बार बार ऑयल चेंज करवाना खर्चे का काम हो सकता है। लेकिन इससे आपका इंजन खराब हो सकता है और इसके बाद आप इंजन ठीक करवाते हैं तो आपका खर्चा ऑयल से काफी ज्यादा हो सकता है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग