
yamaha alfa scooter
नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर ने अपने ऑटोमैटिक स्कूटर अल्फा में नए रंग जोड़े हैं। कम्पनी ने इस स्कूटर के लिए तीन नए ड्यूल कलर्स लांच किए हैं। यामाहा की यह नई पेशकश युवाओं को रिझाने के लिए की गई है।
ये हैं तीन नए कलर्स
यामाहा अल्फा स्कूटर में अब तीन नए कलर्स भी उपलब्ध होंगे। इन तीन कलर्स में रॉकिंग रेड, बीमिंग ब्ल्यू और गिलिम्गि गोल्ड शामिल है। हालांकि इन कलर्स में स्कूटर खरीदने वालों को थोड़ी सी एक्स्ट्रा कोस्ट चुकानी होगी। पहले के मुकाबले अब इन नए कलर्स के लिए 1003 रुपए अधिक देने होंगे। इसके साथ अब यामाहा अल्फा की दिल्ली शोरूम कीमत 49,939 होगी।
तकनीकी में बदलाव नहीं
हालांकि यामाहा ने नए कलर्स के साथ स्कूटर में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है। इसलिए अब भी यह 113 सीसी के सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन के साथ ही मिलेगा। गौरतलब है कि यामाहा ने ब्ल्यू कॉर तकनीक पेश कर अल्फा से 66 किलोमीटर प्रतिलीटर माइलेज देने का दावा किया है।
Published on:
03 Aug 2015 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
