31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yamaha ने एक साथ लॉन्च की 4 नई बाइक्स, इस खास फीचर की मदद खराब रास्तों पर नहीं फिसलेगी

यामाहा ने भारत में अपनी नई FZS-Fi V4 Deluxe, FZ-X, MT-15 V2 Deluxe और R15M को लॉन्च किया है। इन सभी बाइक्स में नए फीचर्स को शामिल किया है। सभी बाइक्स यूथ को टारगेट करती हैं। इन सभी नई बाइक्स में नए फीचर्स और डिजाइन को अपडेट किया गया है।

2 min read
Google source verification
yamaha.jpg

यामाहा इंडिया ने भारत में अपनी नई FZS-Fi V4 Deluxe, FZ-X, MT-15 V2 Deluxe और R15M को लॉन्च किया है। इन सभी बाइक्स में नए फीचर्स को शामिल किया है। सभी बाइक्स यूथ को टारगेट करती हैं। इन सभी नई बाइक्स में नए फीचर्स और डिजाइन को अपडेट किया गया है।

खास बात ये हैं कि यामाहा की ये सभी बाइक्स में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम शामिल किया है जोकि काफी बेहतर फीचर है राइडर के लिए, इस फीचर्स की मदद से खराब रोड्स पर भी बाइक को बेहतर बैलेंस प्रदान करेगा। इतना ही नहीं इस फीचर की मदद से फिसलन भरी सड़कों पर भी सड़क पर बेहतर ग्रिप मिलती है और बाइक चलते समय कॉन्फिडेंस बढ़िया रहता है।

कीमत और वेरिएंट

YAMAHA IMAGE CREDIT: YAMAHA


बात करें यामाहा FZS Fi V4 बाइक की तो इसमें अब नई LED हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर देखने को मिलते हैं जोकि पहले से ज्यादा ब्राइट होने का दावा करते हैं और साथ ही बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करते हैं। इतना ही नहीं इस बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जोकि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। नए अपडेट और नए फीचर्स के अलावा कंपनी की सभी नई बाइक्स अपने मौजूदा इंजन में पेश की गई हैं।


यह भी पढ़ें: ये हैं सबसे सस्ती हाई ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कारें, उबड़-खाबड़ और खराब रास्ते होंगे आसानी से पार

Yamaha ने नई R15 एम को कलर्ड TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ लॉन्च किया है। इसमें भी एलईडी फ्लैशर्स, स्पेशल सीट, 140 एमएम सुपर वाइड रेडियल रियर टायर, लाइट वेट 141 किलोग्राम, एल्यूमीनियम की स्विंग आर्म, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्विक शिफ्टर सिस्टम, एयरोडाइनैमिक डिजाइन, वाई कनेक्ट के साथ कई फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है। यामाहा ने अपनी इन सभी बाइक्स को 150cc इंजन से लेकर 155cc इंजन में पेश किया है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग