
Yamaha की इस बाइक की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, जानें कब होगी लॉन्च
नई दिल्ली: Yamaha MT-15 का बाइकर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक कंपनी ने इसकी बुकिंग की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि भले ही कंपनी ने घोषणा नहीं की है लेकिन खबरों की मानें तो इस बाइक के लिए कई डीलर्स 2,000-10,000 रुपए के एडवांस पर इसकी बुकिंग ले रहे हैं। कस्टमर्स को ये भी भरोसा दिया जा रहा है कि यदि आगे जाकर वे अपनी बुकिंग रद्द करना चाहे तो उन्हें एडवांस पेमेंट वापस कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि यामाहा MT-15 भारत में बिक रही पॉपुलर यामाहा R15 V3.0 का नेकेड वर्जन है, MT सीरिज से इंस्पायर इस बाइक को इसी साल लॉन्च किया जाना है। यामाहा ने हाल ही में MT-15 को इंडोनेशिया में शोकेस किया था।
उसके फ्रंट में अपसाइड डाउन फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। अनुमान है कि भारतीय स्पेक यामाहा MT-15 में सस्ता टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया जाएगा जोक कि आर15 में मिलता है। ब्रेकिंग के लिए 2019 यामाहा MT-15 के दोनों पहियों में disc ब्रेक लगा होगा और एबीएस स्टैंडर्ड के तौर पर दिया जाएगा।
इंजन और स्पेसीफिकेशन-
2019 यामाहा MT-15 में मौजूदा 155 सीसी लिक्विड-कुल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा होगा जो कि 19.3 बीएचपी की पावर और 15 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है जो कि स्लिपर क्लच से असिस्ट होता है। इसके अलावा इसमें वेरिएबल वॉल्व एक्च्यूएशन (VVA) भी लगा हुआ है जिससे बाइक की परफॉरमेंस में सुधार होता है।
यामाहा MT-15 के आगे की तरफ एलईडी हेडलैंप, मस्क्यूलर हैडलैंप्स आदी MT-09's की डिजाइन से ही इंस्पायर्ड है। इसके अलावा MT-15 में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर भी लगा होगा जो कि हाल ही में लॉन्च हुई यामाहा R15 V3.0 में भी देखनो को मिला था।
कीमत- भारत में इस नेकेड मोटरसाइकिल को 1.2-लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत के साथ उतारा जा सकता है। वैसे अनुमान है कि 2019 यामाहा MT-15 और यामाहा आर15 वर्जन 3 की कीमतों में बहुत ज्यादा फर्क नहीं होगा।
इनसे होगा मुकाबला- Yamaha mt15का सबसे कड़ा मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और बजाज पल्सर एनएस200 से होगा।
Published on:
04 Feb 2019 01:34 pm

बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
