नई दिल्ली। साल 2012 में वुमन राइडर्स को ध्यान में रखते हुए लाया गया Yamaha Ray स्कूटर अब नहीं मिलेगा। कंपनी इसकी जगह अब Yamaha Ray ZR नाम से नया मॉडल लेकर आई है। हालांकि इससे पहले ही कंपनी यामाहा Fascino नाम से एक स्कूटर लॉन्च कर चुकी है।
नए यामाहा रे जेडआर के खास फीचर्स
नए यामाहा रे जेडआर स्कूटर को कंपनी ने हाल ही में आयोजित हुए Auto Expo 2016 के दौरान पेश किया था। यह ज्यादा आकर्षक डिजाइन और बॉडी ग्राफिक्स वाला है। कंपनी ने इसमें 113 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जसे 7.1 पीएस का पावर जनरेट करता है।
कंपनी ने यामाहा रे स्कूटर को इसकी कम हो रही बिक्री की वजह से मार्केट से आउट किया है। हालांकि मेल राइडर्स को ध्यान में रखकर उतारे गए मॉडल यामाहा रे जेड को कंटीन्यू रखा गया है। यह स्कूटर मार्केट में मिलता रहेगा।