
Yamaha RX 100 Modified Version
Yamaha RX100: टू-व्हीलर मार्केट में इस समय Yamaha RX100 को लेकर बाजार काफी गर्म है। लगातार इस बाइक से जुड़ी ख़बरें सामने आ रही हैं। भारत में साल 1980 से लेकर 2000 के दौर में यह काफी पॉपुलर बाइक रही है। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनी इस बाइक को अब फिर से लॉन्च करने की तैयारी में है। Yamaha RX100 फिर भारत में आ सकती है और इस बात की जानकारी यामाहा इंडिया के चेयरमैन इशिन चिहाना ने दी है। उन्होंने बताया है कि कंपनी इसी नाम को कंटीन्यू करेगी। कंपनी एक बार फिर ने अपनी पुरानी लोकप्रियता को हासिल करना चाहती है, जिसके लिए इस मॉडल का चुनाव किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक को एक बड़े और पावरफुल इंजन के साथ लाया जा सकता है। लेकिन इस बाइक को कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। अब ऐसे में जो लोग इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं उनको इस बाइक का इन्तजार करना चाहिए या फिर दूसरे ऑप्शन की तरफ जाना चाहिए ? आइये जानते हैं....
क्यों करना चाहिए नई Yamaha RX100 का इन्तजार
हम सभी जानते हैं कि यह अपन ज़माने की सबसे पॉपुलर बाइक रही है। जितनी कामयाबी इस बाइक को मिली उतनी शायद ही उस दौर किसी और को मिली होगी। बाइक में 2 स्ट्रॉक इंजन लगा था जोकि अपनी आवाज़ और परफॉरमेंस के दम पर यूथ को खूब लुभाने में भी सफल होता था। वैसे बाइक में बहुत ज्यादा फीचर्स देखने को नहीं मिलते थे। लेकिन समय के साथ इसके इंजन को अपग्रेड कर पाने के चलते कंपनी को इसे बंद करना पड़ा। कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है।
यह एक कामयाब बाइक है और जो बाइक प्रेमी हैं उनके लिए यह इस बाइक का आना किसी तोहफे से कम नहीं होगा। यामाहा की टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया में लोकप्रिय है, इसलिए भी इस बाइक का इंतजार करना चाहिए। RX100 एक ब्रांड नेम है जोकि अपनी लेगेसी से साथ आएगी, इसलिए भी इस बाइक का इंतजार करना चाहिए। इस समय मार्केट में कई नए मॉडल उपलब्ध हैं लेकिन RX100 का डिजाइन क्लासिक है और जोकि हर दौर में कभी बोर नहीं करता, अगर यह अपने पुराने अंदाज में आती है तो हर कोई बार-बार इसे देखना जरूर चाहेगा।
खबर यह है कि यामाहा नए मॉडल में 150cc से लेकर 250cc तक का इंजन दे सकती हैं। जबकि अन्य रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि बाइक में 300cc का इंजन मिलेगा है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत भी ज्याद होगी और यह एक लाख रुपये के ऊपर लॉन्च हो सकती है।
Published on:
16 Dec 2022 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
