नई दिल्ली। यामाहा ने अपनी नई लॉन्च हुई बाइक सेल्यूटो में अब और चार नए रंगों की पसंद दी है। कंपनी ने इसे ग्लोरी ग्रीन, मैजेस्टिक रेड, बोल्ड ब्लू तथा डेसिंग व्हाइट इन चार नए रंगों में उतारा है। हालांकि ये नए रंग इस बाइक के डिस्क ब्रेक वाले वेरियंट में दिए गए हैं।