यामाहा टीमैक्स लुक्स के मामले में बेहद आकर्षक और अग्रेसिव है। इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसे पुरुष राइड करे या महिला, यह दोनों के साथ अच्छा लगता है। इसका फ्रेम सीएफ डाइ-कास्ट ऐल्युमिनियम से बना है, जो इस स्कूटर को मजबूत तो बनाता ही है, साथ ही इसके ओवरऑल वेट को कम करते हुए इसे लाइटवेट बनाता है।