13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yamaha TMax: सुपरबाइक्स भी पानी भरती है इस स्कूटर के सामने

Yamaha TMax 530 सीसी इंजन वाला स्कूटर है जिसका प्रदर्शन बेहद जबरदस्त है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 23, 2016

Yamaha TMax

Yamaha TMax

नई दिल्ली। भारतीय स्कूटर बाजार दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। स्कूटर निर्माता एक से बढ़कर पावरफुल स्कूटर यहां उतार रही है। ऐसे में दुनिया बेहद पावरफुल माना जाने वाला Yamaha TMax स्कूटर भी अब यहां लॉन्च होने जा रहा है। पावर और दमदार प्रदर्शन के मामले में इस Scooter के सामने बड़ी से बड़ी सुपरबाइक्स भी पानी भरती है। कंपनी भारत में इसे इस साल सितंबर तक लॉन्च कर सकती है।

बेहद आकर्षक और अग्रेसिव लुक
यामाहा टीमैक्स लुक्स के मामले में बेहद आकर्षक और अग्रेसिव है। इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसे पुरुष राइड करे या महिला, यह दोनों के साथ अच्छा लगता है। इसका फ्रेम सीएफ डाइ-कास्ट ऐल्युमिनियम से बना है, जो इस स्कूटर को मजबूत तो बनाता ही है, साथ ही इसके ओवरऑल वेट को कम करते हुए इसे लाइटवेट बनाता है।



15 लीटर का फ्यूल टैंक
यामाहा के इस स्कूटर में 15 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। जबकि यामाहा टीमैक्स का माइलेज 12 किलोमीटर प्रतिलीटर है।


530 सीसी इंजन का पावरफुल इंजन
यामाहा टीमैक्स में 530सीसी की क्षमता वाला लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, डीओएचसी इनलाइन ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया है तथा इसमें वी-बेल्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

लाजवाब ब्रेकिंग
यामाहा के इस स्कूटर में लाजवाब ब्रेकिंग दी गई है। इसके आगे और पीछे के पहियों में डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं।


अग्रेसिव हेडलाइट्स
इस यामाहा स्कूटर में अग्रेसिव हेडलाइट्स हैं जो इसके लुक्स को निखारने का काम भी करती हैं। साथ ही स्कूटर का फ्रंट काउल और फ्रंट फेंडर भी काफी आकर्षक हैं। इसमें स्टाइलिश मिरर्स तथा इंस्ट्रूमेंट पैनल दिए गए हैं।

स्मार्टकी सिस्टम
यामाहा टीमैक्स में स्मार्टकी सिस्टम दिया गया है जिससे इसे चालू करना और बंद करना काफी आसान हो जाता है। इसके साथ ही स्मार्टकी सीट और हैंडलबार को लॉक करने के भी काम आती है।

कीमत
Ymaha TMax Price अमरीका में 10490 डॉलर (लगभग 7 लाख रूपए) है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग