नई दिल्लीPublished: Jan 13, 2022 01:04:08 pm
Bhavana Chaudhary
Yezdi Roadster को पांच कलर ऑप्शन रोडस्टर डार्क स्मोक ग्रे, स्टील ब्लू और हंटर ग्रीन के अलावा रोडस्टर क्रोम गैलेंट ग्रे और सिन सिल्वर में लॉन्च किया गया है।
महिंद्रा के स्वामित्व वाली क्लासिक लीजेंड्स की येज़दी ब्रांड ने आज भारत में एक बार फिर दस्तक दे दी है, Yezdi ने अपनी वापसी के साथ भारत में तीन नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया है। जिसमें येज़दी एडवेंचर, स्क्रैम्बलर और रोडस्टर शामिल हैं। इन मोटरसाइकिलों की कीमत 1.98 लाख रुपये से शुरू होती है, और 2.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। बताते चलें, कि येज़्दी अब Jawa और BSA के बाद क्लासिक लेजेंड्स द्वारा पुनर्जीवित किया जाने वाला तीसरा ब्रांड है। जिसका लोगों में बेसब्री से इंतजार हो रहा था।