scriptहोली के मौके पर Honda CB Hornet 160R पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, जानें कब है आखिरी तारीख | holi special discount on Honda CB Hornet 160R for limited time period | Patrika News
बाइक रिव्‍यूज

होली के मौके पर Honda CB Hornet 160R पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, जानें कब है आखिरी तारीख

अगर ये बाइक paytm के माध्यम से खरीदेंगे तो आपको 7000 रूपए तक का कैशबैक भी मिल सकता है।

नई दिल्लीMar 03, 2020 / 12:35 pm

Pragati Bajpai

 Honda CB Hornet 160R

Honda CB Hornet 160R

नई दिल्ली: अगर आपको बाइक चलाने का शौक है और आप अपने लिए नई बाइक लेना चाहते है तो honda आपको 160cc की शानदार बाइक CB Hornet 160R खरीदने का शानदार मौका दे रहा है। इस बाइक को खरीद कर आप 10000 रुपए तक बचा सकते हैं ।

ये है पूरा ऑफर- होंडा की इस बाइक पर कंपनी इस समय 10 हजार तक की बचत का मौका दे रही है। इसके अलावा आप अगर ये बाइक paytm के माध्यम से खरीदेंगे तो आपको 7000 रूपए तक का कैशबैक भी मिल सकता है। चलिए अब हम आपको बताते हैं इस कार के बारे में कुछ खास बातें जिसकी वजह से ये बाइक किसी भी बाइक लवर के लिए एक आईडियल च्वॉयस हो सकती है।

होली का मज़ा होगा दोगुना, इन 4 कारों पर मिल रहा 1.5 से 2 लाख का बंपर डिस्काउंट

इंजन और पॉवर- इंजन और पावर के मामले में Honda CB Hornet 160R में 162.7cc का इंजन दिया गया है, जिसमें सिंगल सिलेंडर है। यह इंजन 8500 Rpm पर 14.9 hp की पावर और 6500 Rpm पर 14.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस बाइक के इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में रखा गया है।

21000 रुपए टोकन अमाउंट के साथ शुरू हुई Hyundai Creta की बुकिंग, 17 मार्च को होगी लॉन्चिंग

ब्रेकिंग सिस्टम और संस्पेंशन- Honda CB Hornet 160R के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसके फ्रंट में 276 ***** ब्रेक दिया गया है और रियर में 220 ***** ब्रेक दिया गया है। Honda CB Hornet 160R का डाइमेंशन कुछ इस प्रकार है, इसकी लंबाई 2041 mm, चौड़ाई 783 mm, ऊंचाई 1091 mm, व्हीलबेस 1346 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 164 mm, कर्ब वेट 140 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है। सस्पेंशन के मामले में CB Hornet 160R के फ्रंट और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

Home / Automobile / Bike Reviews / होली के मौके पर Honda CB Hornet 160R पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, जानें कब है आखिरी तारीख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो