scriptये हैं भारत की सबसे सस्ती बाइक्स, एक बार टैंक फुल कराएं और महीने भर चलाएं | These Are Top Mileage Indian Bikes | Patrika News

ये हैं भारत की सबसे सस्ती बाइक्स, एक बार टैंक फुल कराएं और महीने भर चलाएं

Published: Oct 16, 2019 05:27:20 pm

Submitted by:

Vineet Singh

इन बाइक्स की कीमत है बेहद ही कम
बाइक चलाने का खर्च भी है कम क्योंकि इनका माइलेज है ज्यादा
ये बाइक्स बेहद ही किफायती भी होती हैं

Cheap Bikes With Best Mileage
नई दिल्ली: अगर आप बेहतरीन माइलेज बाइक खरीदना चाहते हैं जिनकी कीमत भी कम हो तो आज हम आपको बेहतरीन माइलेज बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें खरीदना बेहद आसान है क्योंकि इन बाइक्स की कीमत भी बेहद कम है।
बजाज प्लेटिना ( Bajaj Platina ) : बजाज की प्लेटिना में समय के साथ-साथ बदलाव होते रहे हैं। इस बाइक में 102 सीसी का इंजन है जो कि 8.2 पीएस की पावर और 8.6 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये बाइक प्रति लीटर में 104 किमी की माइलेज देती है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 42,640 रुपये है।
दीवाली धमाका : TVS की बाइक महज 4,999 में घर लें जाएं वो भी बंपर डिस्काउंट के साथ

होंडा सीडी 110 ( Honda CD110 ) : इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 44,525 रुपये है। होंडा की ये बाइक डिजाइन में बेहतरीन होने के साथ-साथ किफायती भी है। इस बाइक में 110 सीसी का इंजन है जो 8.63 बीएचपी की पावर और 8.25 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये बाइक प्रति लीटर में 74 किमी की माइलेज देती है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 44,525 रुपये है।
बजाज सीटी 100 ( Bajaj CT100 ) : बजाज की ये बाइक एक काफी सस्ती बाइक होने के साथ-साथ किफायती बाइक भी है। बजाज की इस बाइक में 100 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 8.2 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये बाइक प्रति लीटर में 99.10 किमी की माइलेज देती है। इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम लगभग 32,000 रुपये है।
टीवीएस स्पोर्ट ( TVS Sport ) : टीवीएस की इस बाइक को माइलेज के मामले में सबसे आगे माना जाता है। इस बाइक में 100 सीसी का इंजन है जो 7.8 पीएस की पावर और 7.8 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये बाइक प्रति लीटर में 95 किमी की माइलेज देती है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 36,880 रुपये है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो