18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

यूटीडी सेमेस्टर, पीजी कोर्स के 100 % रिजल्ट घोषित

मुख्य परीक्षा के अंतिम दिन भी 12 विषयों के रिजल्ट जारी किए गए, छात्रों में उत्साह

Google source verification

बिलासपुर. अटल यूनिवर्सिटी पीजी कोर्स व यूटीडी के सेमेस्टर परीक्षा का 100 % रिजल्ट जारी कर चुका है। 11 मई से रिजल्ट जारी करने की शुरुआत नए परीक्षा नियंत्रक ने की थी, जिसमें 21 विषयों को रिजल्ट घोषित किया था। इसके बाद से लगातार रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं। मुख्य परीक्षा अंतिम दिन भी 12 विषयों के रिजल्ट जारी किए गए। इस तरह रिजल्ट जारी करने में एयू प्रदेश में अव्वल रहा है। जल्द रिजल्ट जजारी होने से छात्रों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
वार्षिक परीक्षा में डेढ़ लाख परीक्षार्थी शामिल होते हैं, जिसमें 70 हजार रेगुलर व 80 हजार प्राइवेट होते हैं। इसी तरह विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में 800 छात्र भाग लेते हैं, जिसमें 50 कोर्सेस चलते हैं। पीडी सेमेस्टर में 10 हजार विद्यार्थी भाग लेते हैं, जिसमें 80 कोर्सेस चलते हैं। इन सभी की परीक्षा के समय ही रिजल्ट जारी करने की योजना बनाई गई। एयू की मुख्य परीक्षा का समापन 30 मई को हुआ। इस दौरान जिन विषयों की परीक्षा समाप्त हो गई थी, उसके रिजल्ट निकाले जा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों को दूसरे कॉलेज में प्रवेश लेने में आसानी होगी। परीक्षा परिणाम जल्द जारी होते ही छात्र-छात्राओं में उत्साह है। एयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुणधर दीवान ने बताया कि अब छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम जल्द जारी करवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, जिन छात्र-छात्राओं को किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। उसने समाधान के लिए अलग से परीक्षा विभाग में हेल्पडेस्क लगाया गया है। परीक्षा विभाग में गोपनीयता बढ़ाते हुए सभी कॅम्प्यूटरों में 3-फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम लागू कर दिया गया है, जिससे गोपनीयता को मजबूती मिलेगी।

परीक्षा के समय रिजल्ट घोषित करने की बनाई थी योजना
एयू के परीक्षा नियंक्षक प्रो. दीवान ने बताया कि रिजल्ट जारी करने के लिए पहले योजना तैयार की गई। इसके बाद बैठक कर अधिकारियों से चर्चा की गई कि किन-किन विषयों की परीक्षा का समापन हो चुका है, जिसका रिजल्ट निकाला जा सके। अधिकारियों ने विषयवार जानकारी दी। इसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने बेहतर रिजल्ट जारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। नतीजतन त्वरित परिणाम घोषित हुए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lfwzr

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को मिलेगा समय
आरक्षण की वजह से कई पदों पर भर्तियों रुकी हुई थीं, लेकिन जैसे ही कोर्ट ने 58 प्रतिशत आरक्षण रखने का फैसला सुनाया, इसके बाद से प्रदेश में अलग-अलग विभागों में रिक्त पद के भर्ती के लिए आदेश जारी किए गए। इस वजह से एयू ने परीक्षा का परीणाम जल्द जारी किया है, जिससे वे विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर परीक्षा में शामिल हो सकें।

कुछ विषयों के रिजल्ट रहे खराब
परीक्षा के परिणाम घोषित करने के बाद कोरोनाकाल का असर अब तक विद्यार्थियों में दिख रहा है। यही वजह है कि एलएलएम प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट 30.56%, एल.एल.एम तृतीय सेमेस्टर 35 %, बीएएलएलबी प्रथम सेमेस्टर 36.84 %, एलएलबी भाग एक प्रथम सेमेस्टर 48.67%, एमएस सी माइक्राबायोलॉजी एंड बायोइन्फोर्मेटिक्स प्रथम सेमेस्टर 53.33%, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी एंड बायोइन्फोर्मेटिक्स तृतीय सेमेस्टर 53.33 %, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन सायबर सिक्योरिटी एंड साइबर लॉ 60 %, बीकॉम ऑनर्स प्रथम सेमेस्टर 30.91 %, मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन प्रथम सेमेस्टर 63.27 %, बीएससी (ऑनर्स) कम्प्यूटर साइंस प्रथम सेमेस्टर 67.86 % व तृतीय सेमेस्टर 55.26 %, बीएससी (ऑनर्स) फूड प्रोसेसिंग प्रथम सेमेस्टर 70 %, एमएससी कम्प्यूटर साइंस तृतीय सेमेस्टर 66.67 % के परीक्षा परिणाम खराब रहे हैं।