21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 तोला सोना, 1 किलो चांदी चोरी.. आरोपियों से सिर्फ 1 लॉकेट व चांदी की चेन बरामद

CG News: बिलासपुर जिले में सरकंडा थाना क्षेत्र में अप्रैल में एक सूने मकान में हुए लाखों रुपए के जेवर व 40 हजार रुपए नकद चोरी के मामले मेें पुलिस ने तो तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
11 तोला सोना, 1 किलो चांदी चोरी.. आरोपियों से सिर्फ 1 लॉकेट व चांदी की चेन बरामद(photo-unsplash)

11 तोला सोना, 1 किलो चांदी चोरी.. आरोपियों से सिर्फ 1 लॉकेट व चांदी की चेन बरामद(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सरकंडा थाना क्षेत्र में अप्रैल में एक सूने मकान में हुए लाखों रुपए के जेवर व 40 हजार रुपए नकद चोरी के मामले मेें पुलिस ने तो तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पर प्रार्थी का कहना है कि उसे 1 सोने का लॉकेट और एक चांदी की चेन ही पुलिस ने बरामद होना बताया है।

अरविंद नगर, सरकंडा निवासी रूप सिंह राजपूत ने 30 अप्रैल को सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 29 अप्रैल को दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने सपरिवार ग्राम लाफा पौंड़ी जिला कोरबा गए थे। लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा है और आलमारी में रखा 11 तोला सोना व 1 किलो चांदी के जेवर के साथ ही 40 हजार रुपए कैश चोरी हो गई है।

ये भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: सिर्फ 1 लॉकेट व चांदी की चेन बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी आस्टिन प्रकाश उर्फ छोटू, निवासी तारबाहर को अशोक नगर अटल आवास क्षेत्र से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने साथी दिनेश श्रीवास के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी का सामान अमरौतिन बाई को देना बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से सोने का लॉकेट और चांदी की चेन बरामद किया है। अब सवाल यह उठता है कि चोरी ११ तोला सोना व एक किलो चांदी हुई है तो फिर बाकी के जेवर कहां गए।

डीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल ने कहा की गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने बरामद जेवर की ही चोरी करने की बात कबूली है। उनकी निशानदेही पर वो बरामद भी कर लिया गया है।

,