28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगद लेकर परिवहन कर रहे वाहन से अलग-अलग कार्रवाई में 12 लाख रुपए बरामद

CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में एसएसटी, उड़नदस्ता व पुलिस टीम संघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है।

2 min read
Google source verification
नगद लेकर परिवहन कर रहे वाहन से अलग-अलग कार्रवाई में 12 लाख रुपए बरामद

नगद लेकर परिवहन कर रहे वाहन से अलग-अलग कार्रवाई में 12 लाख रुपए बरामद

बिलासपुर। CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में एसएसटी, उड़नदस्ता व पुलिस टीम संघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में शनिवार व रविवार को कोनी व तोरवा पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में 12 लाख से अधिक नगद जब्त किया है। जब्त रुपए चुनाव को प्रभावित करने लाए जा रहे थे या फिर किसी व्यापारी के हैं पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है।


पुलिस के अनुसार बेलतरा कोनी मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान एसएसटी क्रमांक 2 दल ने गुजर रहे बाइक क्रमांक सीजी 10 बीएफ 3120 में सवार युवक को रोक कर कैरी बैग की तलाशी ली तो उनमें रखे 5 लाख 10 हजार नगद मिले पुलिस ने रुपए के विषय में पूछताछ की तो बाइक सवार स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। इस पर कोनी पुलिस रुपए जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

दूसरी कार्रवाई में तोरवा पुलिस ने गुरुनानक चौक के पास बने चेक पोस्ट पर एसएसटी व उड़नदस्ता टीम के साथ मिलकर वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार आ रही बाइक को शंका के आधार पर रोक कर पूछताछ करते हुए पास में रखे थैले की तलाशी ली तो बैग में 7 लाख 50 हजार रुपए मिले। पुलिस की पूछताछ में बाइक सवार रुपए किस काम से लेकर आ रहा था, स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने संदेह के आधार पर रुपए को जब्त कर लिया है। पुलिस ने दोनों बाइक सवारों से रुपए से संबंधित दस्तावेज लाने निर्देश दिए हैं।

पहले कार, अब बाइक में हो रहा परिवहन

पुलिस ने शुरुआती दौर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कारों में रुपए जब्त कर रही थी। अब बाइक में लाखों रुपए लेकर घूम रहे हैं। लिहाजा पुलिस ने अब बाइक पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : भाजपा पार्षद से कांग्रेसियों ने की मारपीट, चुनावी प्रचार के बीच हुई बहस... केस दर्ज

डेढ़ दर्जन से अधिक कार्रवाई, अपराध सिर्फ एक

विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने बीतेे डेढ़ माह के दौरान ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ से अधिक नगद व सोने-चांदी के गहने, साड़ियों सहितअन्य समान बरामद किया है। पुलिस की अब तक हुई कार्रवाई में केवल कोटा ही एक ऐसा थाना रहा ,जहां साड़ी वितरण को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

विधानसभा चुनाव को देखते हुए सघन वाहन चेकिंग के दौरान एसएसटी व पुलिस बल की टीम ने संदेह के अधार पर एक बाइक सवार को रोका और तलाशी ली तो नगद रुपए बरामद हुआ है। पुलिस रुपए को जब्त कर आगे की जांच कर रही है।

- कमला पुसान ठाकुर,, तोरवा थाना प्रभारी