22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में कोरोना का कहर जारी, 147 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

बुधवार को भी शहर के लगभग सभी क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें सरकंडा, चांटीडीह, चिंगराजपारा, दयालबंद, जूना बिलासपुर, राजकिशोर नगर, मंगला, तोरवा, रेलवे कॉलोनी, तिफरा, सिरगिट्टी, विनोबा नगर, कश्यप कालोनी सहित अन्य क्षेत्र शामिल है।

2 min read
Google source verification

बिलासपुर. कोरोना का कहर अब भी जारी है। बुधवार को राहत भरी खबर यह रही कि जिले में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। लेकिन 147 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें सभी उम्र के मरीज शामिल हैं। मरीजों में सर्वाधिक 97 मरीज शहरीय क्षेत्र से हैं तो वहीं 43 मरीज ग्रामीण क्षेत्र से है।

7 मरीज जांजगीर चाम्पा, अनूपपुर व कोरबा से हैं। सभी क्षेत्रों से मरीजो की पुष्टि हुई है, जिनमें डॉक्टर, पुलिस, हाईकोर्ट कर्मचारी, शासकीय कर्मचारी, सीआरपीएफ, निजी कंपनी सहित आम नागरिक शामिल हैं। इसके अलावा महादेव, आरबी और सेंट्रल हॉस्पिटल से मरीजों की पहचान की गई है। साथ ही सिम्स के डॉक्टर भी कोविड के चपेट में आए हैं।

प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 75 प्रतिशत पहुंचा, मृत्युदर 8.85 प्रतिशत पर

बुधवार को भी शहर के लगभग सभी क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें सरकंडा, चांटीडीह, चिंगराजपारा, दयालबंद, जूना बिलासपुर, राजकिशोर नगर, मंगला, तोरवा, रेलवे कॉलोनी, तिफरा, सिरगिट्टी, विनोबा नगर, कश्यप कालोनी सहित अन्य क्षेत्र शामिल है। वहीं मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों से भी 43 मरीजों की पहचान हुई है।

बुधवार को मिले मरीजों के साथ ही अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 9414 हो गई है, वहीं 99 मरीजों को डिस्चार्ज करने के बाद कुल स्वस्थ होकर जाने वाले मरीजों की संख्या 7299 हो गई है, इसके अलावा अब भी जिले में 1926 एक्टिव मरीज हैं, जिनका उपचार कोविड सेंटर और हॉस्पिटल में चल रहा है।

कोरोना से तीन की मौत

बुधवार को जिले में केवल दो मरीजों की ही मौत हुई है। उनमें से कोई भी मरीज बिलासपुर जिले का नहीं है। इसके साथ ही जिले में कोविड मरीजों की मौत का आकाड़ा बुधवार को 184 पर ही स्थिर रहा है। गत दो दिनों से जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में आंशिक कमी आई है। जिले में एक लंबे अंतराल के बाद बुधवार को कोरोना से मौत के मामले शून्य रहे हैं।

हालांकि एसकेबी हॉस्पिटलों में दो मरीजों ने अपनी जान गंवाई है जिसमें एक कबीरधाम निवसी 37 वर्षीय संक्रमित मरीज हैं जिसे पूर्व मव एसकेबी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत बुधवार हो गई है। इसी तरह जांजगीर जिले के 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी इलाज के दौरान एसकेबी हॉस्पिटल में हुई है।

ये भी पढ़ें: जिले में कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान शुरू, 180 में से 10 मिले पॉजिटिव