scriptदशहरा, दीपावली और छठ में चलेंगी 200 ट्रेने, यूपी बिहार जाने वालों की संख्या अधिक | 200 trains will run in Dussehra, Deepawali and Chhath | Patrika News

दशहरा, दीपावली और छठ में चलेंगी 200 ट्रेने, यूपी बिहार जाने वालों की संख्या अधिक

locationबिलासपुरPublished: Oct 04, 2020 10:35:44 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

गर्मियों की छुट्टियों के साथ-साथ नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ के मद्देनजर रेलवे समर स्पेशन ट्रेने चलाती हैं। इससे वेटिंग टिकट धारियों को परेशानी नहीं होती। कोराना काल में मार्च में ट्रेनों का परिचालन बंद होने के बाद मई महीने में धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है।

दशहरा, दीपावली और छठ में चलेंगी 200 ट्रेने, यूपी बिहार जाने वालों की संख्या अधिक

दशहरा, दीपावली और छठ में चलेंगी 200 ट्रेने, यूपी बिहार जाने वालों की संख्या अधिक

बिलासपुर. रेलवे बोर्ड ने दशहरा, दीपावली और छठ पर्व में यात्रियों को सुविधाएं देने अक्टूबर महीने में 200 विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे जोनों से होकर गुजरने वाली भीड़ वाली ट्रेनों को रिव्यू करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत दानापुर, सारनाथ, पटना एक्सप्रेस समेत बंगाल की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें अक्टूबर महीने से चलेंगी।

गर्मियों की छुट्टियों के साथ-साथ नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ के मद्देनजर रेलवे समर स्पेशन ट्रेने चलाती हैं। इससे वेटिंग टिकट धारियों को परेशानी नहीं होती। कोराना काल में मार्च में ट्रेनों का परिचालन बंद होने के बाद मई महीने में धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है।

अक्टूबर महीने में नवरात्रि, दशहरा और नवम्बर में दीपावली एवं छठ पर्व के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच 200 विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोनों को डिविजन स्तर पर पुरानी भीड़भाड़ वाली और मांग वाली ट्रेनों की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं।

जोन में बिहार और बंगाल रूट पर चलने वाली ३ ट्रेनें दुर्ग-राजेन्द्रग्राम साउथ बिहार एक्सप्रेस, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस और बिलासपुर से पटना जाने वाली एक्सप्रेस शामिल हैं। इन तीनों ट्रेनों के फिर से पटरी पर दौडऩे की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

प्रोटोकाल कर करें कड़ाई से पालन

त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भीड़भाड़ अधिक होने के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को ट्रेनें चलाने और आने जाने की सुविधा दे रही है। एेसे में सभी स्वास्थ्यगत प्रोटोकॉल कर कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपी बिहार जाने वालों की संख्या अधिक

त्योहारी सीजन में आमतौर पर यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों की सुख्या अधिक होती है। बोर्ड ने आधे से अधिक ट्रेनों को बिहार, यूपी और बंगाल से होकर चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। सभी ट्रेनों में विशेष श्रेणी और आरक्षित कोच लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग कापालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

जोन को निर्देश, राज्य शासन से चर्चा करें

रेलवे बोर्ड की ओर से जोन मुख्यालयों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि त्योहारी सीजन में २०० ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। पुराने और अधिक भीड़ वाली ट्रेनों और रूट का पूरी तहर अधिकारी विश्लेषण करें। इसके बाद राज्य शासन से चर्चा कर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो