13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 साल मुकदमा लड़ने के बाद 4 किसान दोषमुक्त! कोर्ट ने कहा- मिस्त्री मौत का कारण मृतक की लापरवाही..

CG High Court: बिलासपुर जिले में थ्रेसर मशीन का बिजली लाइन से कनेक्शन जोड़ने के दौरान मिस्त्री की मौत पर किसानों को सत्र न्यायालय ने दोषी ठहराया था।

less than 1 minute read
Google source verification
21 साल मुकदमा लड़ने के बाद 4 किसान दोषमुक्त! कोर्ट ने कहा- मिस्त्री मौत का कारण मृतक की लापरवाही..

CG High Court: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में थ्रेसर मशीन का बिजली लाइन से कनेक्शन जोड़ने के दौरान मिस्त्री की मौत पर किसानों को सत्र न्यायालय ने दोषी ठहराया था। किसान को 21 वर्ष तक मुकदमा लड़ने के बाद दोषमुक्ति मिली है। हाईकोर्ट ने परिस्थितियों को देखते हुए मौत के लिए मृतक की लापरवाही को ही कारण माना।

हाईकोर्ट ने कहा कि मृतक व्यस्क और मानसिक रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति था। वह बिजली मिस्त्री नहीं था और यह जानता था कि करंट लगने से मौत हो जाएगी। इसके बाद भी वह बिजली खंभे पर चढ़ा था। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता किसानों को दोषमुक्त किया है।

CG High Court: आखिर इतना लेट क्यों सच पता करने में..

याचिकाकर्ता शमीम खान एवं अन्य तीन, निवासी तेलईधार थाना सीतापुर ने गेहूं फसल के लिए थ्रेशर मशीन स्थापित की थी। मई 2004 में उन्होंने गांव के शाहजहां को बिजली पोल से मशीन की लाइन जोड़ने के लिए बुलाया। शाम लगभग 3-4 बजे के बीच वह लाइन जोड़ने बिजली पोल में चढ़ा था, उसी समय करंट लगने से झुलस कर नीचे गिर गया।

उसे सीतापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने पर रायपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। सीतापुर पुलिस ने विवेचना उपरांत मृतक को इस कार्य के लिए बुलाने वाले किसानों के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चालान पेश किया था।