अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के नए भवन मैं चौथे दीक्षांत समारोह में 2015 से पंजीकृत 208 विद्यार्थियों में से 2 को 9 साल में पीएचडी की उपाधि दी गई। अंग्रेजी में शालिनी पांडे और गणित में हेमलाल राठौर को उपाधि दी गई। इसके अलावा एमए समाजशास्त्र में 64 वर्षीय डॉक्टर राजकुमार शर्मा को स्वर्ण पदक मिला। डॉ शर्मा का यह छठा स्वर्ण पदक है। इस कार्यक्रम में शामिल हुए
फिजी के उच्चायुक्त कमलेश शशि प्रकाश ने कहा यह मानद उपाधि मेरे जीवन भर की उपलब्धि है। विश्वविद्यालय राष्ट्र निर्माण में सदैव महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है विद्यार्थियों को सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए । पूरे समय पढ़ाई पर फोकस होना चाहिए। कुलपति बाजपेई ने कहा कि स्वयं की बिल्डिंग में पहली बार दीक्षांत हुआ है पहली बार और टॉप टेन छात्रों को बुलाया गया और मेडल प्रदान किया गया है