
बाइक खरीदने के लिए शराब दुकान से सवा 7 लाख की चोरी, 12 घंटे में पकड़े गए 5 आरोपी
बिलासपुर. स्टाइलिश बाइक खरीदने के लिए 6 युवकों ने शनिवार रात मल्हार शराब दुकान का ताला तोड़कर सवा 7 लाख रुपए नकदी पार कर दिया। वारदात की योजना दुकान के एक मास्टरमाइंड सेल्समैन ने बनाई थी। इधर 12 घंटे के भीतर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 6 लाख 61 हजार रुपए बरामद कर लिया। वहीं चंदर सतनामी, निवासी मोहतरा फरार है। क्राइम ब्रांच कार्यालय में रविवार को मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अर्चना झा ने बताया कि मल्हार चौकी अंतर्गत शराब दुकान की सुरक्षा में तैनात सिक्यूरिटी गार्ड ऋषि कुमार जांगड़े और विनय प्रभात खूंटे ने शनिवार रात 2.37 बजे मल्हार चौकी प्रभारी अवधेश सिंह को सूचना दी थी कि अंग्रेजी शराब दुकान का ताला टूटा है। चौकी प्रभारी अवधेश सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। शराब दुकान के सुपरवाइजर संजय पिता रामकुमार तिवारी निवासी नेता नगर मल्हार को मौके पर बुलवाया गया। दुकान का निरीक्षण करने के बाद संजय ने बताया कि शराब दुकान के गोदाम में 9, 10 व 11 अगस्त के शराब बिक्री की रकम सवा 7 लाख रुपए को पंखे के एक बाक्स में गोदाम के भीतर शराब के कार्टून के बीच छिपाकर रखा गया था। चोरों ने शराब दुकान और अंदर गोदाम का ताला तोड़कर सिर्फ पैसों से भरे कर्टन को ही चोरी किया है, जबकि शराब का एक भी कर्टन या बोतल चोरी नहीं हुई। पुलिस ने संजय की शिकायत पर धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
आरके नगर से करता रहा मॉनिटरिंग : बुद्धेश्वर ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात शराब दुकान में पैसे किस जगह पर रखे हैं, इसकी जानकारी चंदर और अन्य साथियों को देने के बाद वह आरके नगर आ गया था। चंदर और उसके साथी बाइक पर रात साढ़े 11 बजे शराब दुकान पहुंचे। बाजू में सो रहे गार्ड के कमरे की सिटकनी बाहर से बंद कर दी। इसके बाद चंदर और उसके साथियों ने आधे घंटे के भ्भीतर दुकान व गोदाम का ताला तोड़कर रकम पार कर दी। बुद्धेश्वर के निर्देश पर आरोपियों ने चोरी की रकम सवा 7 लाख रुपए में से 60 हजार रुपए चंदर और 50 हजार रुपए विश्वजीत को दिए। शेष रकम आरके नगर स्थित उसके मकान में छोड़कर अपने-अपने घर चले गए।
प्रिंटर व बैग में छिपाए 1 लाख रुपए: आरोपी बुद्धेश्वर ने चोरी की रकम में से 1 लाख रुपए निकालकर 50 हजार रुपए कम्प्यूटर के प्रिंटर में पेपर रखने वाली जगह और बैग में छिपाकर अलग रखे थे। उसके घर से पुलिस ने करीब 6 लाख 11 हजार रुपए नकदी बरामद किया।
शनिवार रात बनाई योजना : आरोपी बुद्धेश्वर ने पुलिस को बताया कि चोरी के मामले में पहले पकड़े जा चुके ग्राम मोहतरा के चंदर सतनामी से उसकी जान पहचान थी। शनिवार को चंदर अपने 4 साथी विश्वजीत, शैलेन्द्र सतनामी, धर्मेन्द्र खाण्डेकर व दिग्विजय सुमन के साथ शराब पीने मल्हार आया था। चंदर व अन्य साथियों के साथ मिलकर उसने शराब दुकान में चोरी की योजना बनाई थी।
दोनों सिक्यूरिटी गार्डों ने किया गुमराह : सिक्यूरिटी गार्डों ने पुलिस को बताया कि रात करीब ढाई बजे उन्होंने दुकान के अंदर आवाज सुनी, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था। एक युवक का कुछ दूर पीछा भी किया लेकिन पकड़ नहीं सके। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद वारदात का समय रात साढ़े 11 से 12 बजे के बीच होने का खुलासा हुआ, तो गार्डो ने पुलिस को बताया कि घटना के समय दोनों गार्ड रूम में सो रहे थे। अपनी नौकरी बचाने के लिए उन्होंने झूठी कहानी बनाई थी।
स्टाइलिश बाइक खरीदने दिया वारदात को अंजाम : पुलिस ने आरोपी विश्वजीत, शैलेन्द्र, धर्मेंद्र और दिग्विजय को गिरफ्तार कर लिया। वहीं चंदर 60 हजार रुपए समेत फरार हो गया। विश्वजीत के कब्जे से पुलिस ने 50 हजार नकदी बरामद किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सभी स्टाइलिश बाइक खरीदना चाहते थे। इसलिए शराब दुकान में चोरी की योजना बनाई थी।
पैसे रखने की बात सुपरवाइजर व 4 सेल्मैन ही जानते थे : सुपरवाइजर संजय ने पुलिस को बताया कि शराब दुकान में बिक्री की रकम छिपाकर रखने की जानकारी उसके अलावा दुकान के सेल्समैन गोपाल, बुद्धेश्वर, अनुज व राजशेखर को ही थी। शनिवार रात गोदाम ओर शराब दुकान में ताला अनुज ने लगाया था। इसके बाद पुलिस ने सेल्समैनों से एक के बाद एक बारीकी से पूछताछ की।
सेल्समैन ने खोला राज : ग्राम टिकारी निवासी सेल्समैन बुद्धेश्वर उर्फ लाला पिता रामायण यादव (25) हाल मुकाम आरके नगर, रिटायर्ड सीएएफ कर्मी का बेटा है। पुलिस को उसके जवाब पर संदेह हुआ। पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिससे वह टूट गया और शराब दुकान में चोरी का राज उगल दिया। उसने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
Published on:
13 Aug 2018 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
