26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मधुमक्खियों के हमले से 5 साल बच्चे की मौत, आंगनबाड़ी सहायिका ने नहीं बचाई जान….परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

Gaurela Pendra Marwahi Bee Attack: जीपीएम जिले के दौजरा गांव के एम आंगनबाड़ी केंद्र के सामने मधुमक्खी के हमले से 5 वर्षीय छात्र ऋषभ की दर्दनाक मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
5 year old girl died due to bee attack in Gaurela Pendra Marwahi

मधुमक्खियों के हमले में मासूम की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh News: पेंड्रा। जीपीएम जिले के दौजरा गांव के एम आंगनबाड़ी केंद्र के सामने मधुमक्खी के हमले से 5 वर्षीय छात्र ऋषभ की दर्दनाक मौत हो गई है। आंगनबाड़ी के अंदर छाता बनाकर रह रहे मधुमक्खी ने दो बच्चों पर हमला किया।

आंगनबाड़ी सहायिका के मौजूद होने के बावजूद छात्र को नहीं बचाया जा सका। छात्र की मां ने दौड़कर बच्चे को मधुमक्खी के हमले से छुड़ाया (CG Hindi News) और अस्पताल पहुंचाई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरे बच्चे का इलाज जारी है। परिजन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े: CG Judges Transfer : इस संभाग में एक साथ 10 जजों का हुआ ट्रांसफर, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश...देखें नाम

Bee attacked children: महिला एवं बाल विकास विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। दौजरा गांव के ऊपरपारा आंगनवाड़ी के टॉयलेट के अंदर मधुमक्खियों का एक बड़ा छाता मौजूद है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुपरवाइजर सहित विभाग ने अनदेखी करते हुए छाता को उसी तरह छोड़ दिया। धीरे-धीरे मधुमक्खी का छाता लगभग 2 फीट बड़ा हो गया। 9 अगस्त की दोपहर 5 वर्षीय ऋषभ आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले अन्य बच्चों के साथ आंबा परिसर में खेल रहा था। तभी मधुमक्खियों ने छात्रों पर हमला कर दिया।

Bee attacked children: मधुमक्खी के हमले पर सारे बच्चे भाग गए पर ऋषभ और लक्ष्य गिर पड़े। मधुमक्खियां का झुंड ऋषभ और लक्ष्य को अपने चपेट में ले लिया। ऋषभ लगातार चीख पुकार करता रहा वहीं लक्ष्य भाग निकला। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बच्चों को बचाने का कोई भी प्रयास नहीं किया। ऋषभ की चीख सुनकर उसकी मां दौड़ी दौड़ी आई और उसे उठाकर (CG Hindi News) इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े: महासमुंद में हादसा....ट्रैक्टर रिपेरिंग दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक