
सोफे पर बैठ कर टीवी देख रहे थे शिक्षक, अचानक लग गई नींद , उठे तो उड़ गए होश.....8 लाख के गहने थे गायब
बिलासपुर .सोफे में बैठ कर टीवी देख रहे शिक्षक की हाल में ही आंख लग गई। सुबह जब नींद से उठाकर बैडरूम पहुंचा तो दरवाजा बाहर से बंद था। युवक दरवाजा खोल कर अंदर दाखिल हुआ तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। अलमारी का सामान बाहर बिखरा व लॉकर में रखे 8 लाख से अधिक के गहने व नगद रुपए लेकर चोर रफूचक्कर हो गए थे। पीड़ित ने तोरवा थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार देवरीखुर्द गौरव पिता अरूण मिश्रा (39) भारत माता स्कूल में शिक्षक है। तोरवा पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
लॉक करना भूला
शिक्षक गौरव मिश्रा ने पुलिस को बताया कि टीवी देखने के दौरान उन्हें घर के मुख्य दरवाजे का लॉक बंद नहीं किया था। टीवी देखने के दौरान आंख लग गई और वह सो गए थे। सुबह नींद खुली तो घर में चोरी हो चुकी है।
लगातार तीसरी चोरी
तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द कालोनी में दो दिन पूर्व ही चोरों ने दो चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लगभग 3 लाख के गहने व सवा लाख नगद की चोरी की थी।
पीड़ित ने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। अपराध दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है।
कमला पुसाम, तोरवा थाना प्रभारी
Published on:
11 Sept 2023 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
