
बिलासपुर . रेलवे के प्लेटफार्म व गाडि़यों में लगने वाले टिकट निरीक्षकों की अब ऑन लाइन अटैण्डेंटस लगेगी। इसके लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर टीटी लॉबी बनाई जा रही है, जहां पर टिकट निरीक्षक, सीटीआई और वाणिज्य निरीक्षक अपनी ड्यूटी की शुरूआत और ड्यूटी की समाप्ति पर अपने थम्ब इम्प्रेशन से अटैण्डेंस लगाएंगे और आनलाइन में इसकी इंट्री करेंगे। इसके साथ ही लॉबी पर लगने वाले ऑन लाइन सिस्टम से वााणिज्य प्रबंधक मण्डल और जोन स्तर तक तक इनकी मॉनिटरिंग की जाएगी। इससे अब एक क्लीक पर पता चल जाएगा कि कौन सा टीटी किसी ट्रेन में ड्यूटी दे रहा है। रेलवे स्टेशन के एक्सीलेटर के पास बने लोको पायलट की लॉबी की भांति टीटी लॉबी का निर्माण कराया जा रहा है। टीटी लॉबी का निर्माण प्लेटफार्म नंबर एक पर व्हीआईपी गेट के पास जन आधार केंद्र के पास कराया जा रहा है, जहां ऑन लाइन सिस्टम लगाए जाएंगे। यह लॉबी एक सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएगी।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन करीब ढाई सौ टीटी की ड्यूटी लगाई जाती है। हालांकि टिकट निरीक्षकों के ऑन लाइन अटैण्डेंस के लिए ऑन लाइन ट्रायल शुरू हो चुका है, लेकिन यह सिस्टम अभी पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है।पहले मेनुअली होती थी इंट्री:- इसके पहले टिकट निरीक्षकों को ड्यूटी के पहले और बाद में मैनुअल अटैण्डेंस लगाकर देना होता था। जिससे टीटी के आने-जाने के समय की जानकारी स्टेशन से ही प्राप्त की जा सकती थी, लेकिन ऑन लाइन अटैण्डेंस के बाद लॉबी में लगे कम्प्यूटरों से देश भर के किसी भी कोने में बैठ कर अफसर इनकी आने-जाने और ड्यूटी के स्थान का पता लगा सकते हैं। यह व्यवस्था रायपुर में शुरू भी हो गई है। बिलासपुर के बाद यह व्यवस्था शहडोल, रायगढ़, अनूपपुर सहित मण्डल के अन्य बड़े स्टेशनों पर भी शुरू की जाएगी। सभी टिकट निरीक्षकों की इसके लिए सिस्टम पर आईडी बनाई जा रही है।
Updated on:
10 Dec 2017 01:39 pm
Published on:
10 Dec 2017 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
