पीड़ित सुरेंद्र चंद्र सक्सेना ने पुलिस को बताया कि वे सागरदीप कॉलोनी में रहते हैं। 5 फरवरी 2025 की शाम करीब 6.30 बजे, उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। उसने खुद को पंजाब नेशनल बैंक उसलापुर शाखा का अधिकारी बताते हुए कहा कि यदि वे चाहें तो उनके खाते से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बंद करवा सकते हैं।
आरोपी ने सक्सेना को ओटीपी नंबर भेजकर उसे पूछ लिया। इसके बाद उनके संयुक्त खाते से, जो उनकी पत्नी रजनीकांती सक्सेना के साथ संचालित है, चार बार में कुल 74,999 रुपए ऑनलाइन निकाले गए।
थाने में शिकायत दर्ज
ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने सकरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला पंजीबद्ध कर लिया है। प्रारंभिक जांच में आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस किया जा रहा है।
इस मामले में तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन और पहचान का प्रयास जारी है। आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी फोन कॉल पर ओटीपी, पासवर्ड या बैंक डिटेल साझा न करें। – प्रदीप कुमार आर्य, थाना प्रभारी सकरी।