
रास्ते से बिल्डिंग मटेरियल समान को हटाने की बात कहने की मिली युवक को सजा, आरोपियों ने पीट पीट कर दी हत्या
बिलासपुर. सरकंडा हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास देर रात सीमेंट, गिट्टी व रेत को किनारे करने की बात को लेकर हुए विवाद में एक परिवार ने दो दोस्तो की इतनी बेरहमी से फावड़े व बल्ली से पिटाई की कि एक की मौत हो गई व दूसरा जिंदगी के लिए मौत से जंग लग रहा है। सिम्स से मिली जानकारी के बाद सरकंडा पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक किशोर व महिला शामिल है। सरकंडा पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस को मिले सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर मन को विचलीत करने वाली है। विवाद के बाद एक युवक पीछे से पंकज का हाथ पकड़ते हुए शटर तक लाता है, दूसरे युवक फावड़ा लेकर पहुंचता है और उस पर ताबड़तोड़ हमला कर देता है। घायल को तब तक फावड़े से पीटता रहता है जब तक उसके शरीर में हरकत होना बंद न हो जाए। दूसरे वीडियो में मुर्छित अवस्था में पड़े पकंज उपाध्याय के शरीर पर आरोपी फावड़े से ताबड़तोड़ हमला करता हुए दिखाई दे रहा है।
जब वह हमला कर रहा है उस दौरान पकंज के शरीर पर किसी भी तरह की हलचल नहीं हो रही है। उसी वीडियो में दूसरी तरफ कल्लू उर्फ प्रेम दीपक साहू दिखाई दे रहा है। जिसे दूसरा युवक बल्ली से पीट रहा है। पकंज को मारने के बाद फावड़े वाला आदमी कल्लू उर्फ प्रेम दीपक साहू के पास पहुंचता है उसके शरीर में हरकत देख फावड़े से कमर व शरीर के उपरी व नाजूक हिस्से में फावड़े से हमला करने लगता है। दूसरा व्यक्ति भी जब पूरी तरह से शांत हो जाता है
तब जाकर दोनों आरोपी शांत होते है। आरोपियों की हैवानित भरी दिल को दहला देने वाली हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सरकंडा पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सभी आरोपी पिता गोपी सूर्यवंशी व आरोपी बेटो तिलकेश उर्फ़ सल्लू सूर्यवंशी, रुपेश सूर्यवंशी, शिव शुत्रे, 14 वर्षीय किशोर व गोपी सूर्यवंशी की पत्नी ईश्वरी सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
सीमेंट, गिट्टी व रेत हटाने की बात को लेकर विवाद
खमतराई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पंकज उपाध्याय अपने दोस्त कल्लु उर्फ प्रेम दीपक साहू के साथ 14 फरवरी की रात 11.15 के आसपास घर जा रहे थे। बाइक पर सवार दोनों युवक अटल चौक खमतराई के पास पहुंचे तो देखा गोपी सूर्यवंशी के मकान व दुकान निर्माणकार्य कर रहा था। पंकज व कल्लू ने गोपी सूर्यवंशी सामान सड़क किनारे लगा कर मसाला बनाने के लिए कहने लगा। इस पर पंकज व कल्लू से गोपी सूर्यवंशी व उसके बेटो का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की आरोपियों ने बेहरमी से पंकज की पीट पीट कर हत्या कर दी व कल्लू की पिटाई कर घायल कर दिया।
हत्या करने की नीयत से ही किया हमला
पुलिस को मिले सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि गोपी और उसका परिवार पंकज व कल्लू को जान से मारने की नीयत से ही पीट रहे है। जिस तरह से फावड़े से लगातार आरोपी पंकज के पेट व सीने में हमला कर रहा है उससे उसके सीने की पस्ली टूट कर गई होगी। आरोपियों ने कल्लू को भी जब तक पीटा तब तक उसका शरीर शांत नहीं हो गया। हैवानियत भरा यह वीडियों खुद गवाही दे रहा है कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से ही हमला कर रहे है।
सरकंडा के खमतराई में दो युवको पर एक परिवार के 6 लोगो ने फावड़ा, बल्ली व अन्य हथियार से हमला कर दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई व दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पूजा कुमार, सीएसपी सिटी कोतवाली
Published on:
16 Feb 2024 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
