21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री आवास के लिए मांगे 70 हजार, 40 में सौदा तय होने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ पकड़ा

बिल्हा नगर पंचायत अंतर्गत ग्राम पोड़ी निवासी गणेश राम साहू पिता बलदाउ साहू ने एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय बिलासपुर में शिकायत करते हुए बताया कि गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को मिलने वाली राशि के लिए उन्होंने बिल्हा नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना विभाग के सीएलटीसी अमन पालीवाल पिता गोविंद राम (27) से संपर्क किया था।

2 min read
Google source verification
प्रधानमंत्री आवास के लिए मांगे 70 हजार, 40 में सौदा तय होने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ पकड़ा

प्रधानमंत्री आवास के लिए मांगे 70 हजार, 40 में सौदा तय होने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ पकड़ा

बिलासपुर. बिल्हा नगर पंचायत अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवंटित होने वाली राशि के बदले राजमिस्त्री से गुरुवार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते नगर पंचायत के सीएलटीसी को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो ) की टीम ने पकड़ा। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करने के बाद एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

एसीबी एसपी आरिफ एच शेख ने बताया कि बिल्हा नगर पंचायत अंतर्गत ग्राम पोड़ी निवासी गणेश राम साहू पिता बलदाउ साहू ने एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय बिलासपुर में शिकायत करते हुए बताया कि गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को मिलने वाली राशि के लिए उन्होंने बिल्हा नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना विभाग के सीएलटीसी अमन पालीवाल पिता गोविंद राम (27) से संपर्क किया था।

अमन ने हितग्राहियों को राशि आवंटित कर उनके खाते में जमा करने के बदले 70 हजार रुपए की मांग की थी। एसीबी की टीम ने शिकायत की जांच की तो अमन द्वारा रिश्वत मांगने की बात सही पाई। टीम के कहने पर अमन से गणेश राम ने रकम को कम करने की बात कही। दोनों के बीच 40 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था ।

पहली किस्त लेते पकड़ाया सीएलटीसी

एसपी शेख ने बताया कि गुरुवार को गणेश राम को केमिकल लगे नोट देकर अमन के पास भेजा गया। अमन ने गणेश राम को पैसे लेकर बिल्हा रेलवे स्टेशन के पास बुलवाया। इसकी जानकारी मिलने पर एसीबी की टीम स्टेशन के पास तैनात हो गई। दोपहर करीब पौने १ बजे गणेश राम ने अमन से मुलाकात की और उसे पहली किस्त 20 हजार रुपए दिए। इसी समय टीम ने अमन को पकड़ लिया। उसके पास से केमिकल लगे नोट बरामद किए गए।

अपराध दर्ज करने के बाद किया गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने आरोपी अमन को हिरासत में लेकर एसीबी कार्यालय बिलासपुर लेकर आ गई। यहां आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 47(क ) के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।