scriptAccident: हार्वेस्टर ने लिया चपेट में, हो गई किसान की दर्दनाक मौत | Accident: Farmer hit by harvester, dies painfully | Patrika News
बिलासपुर

Accident: हार्वेस्टर ने लिया चपेट में, हो गई किसान की दर्दनाक मौत

Accident: ग्राम पंचायत मस्तूरी निवासी किसान खेत में धान की कटाई करवाते वक्त हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आ गया।

बिलासपुरNov 25, 2023 / 01:05 pm

योगेश मिश्रा

Accident: हार्वेस्टर ने लिया चपेट में, हो गई किसान की दर्दनाक मौत

Accident: हार्वेस्टर ने लिया चपेट में, हो गई किसान की दर्दनाक मौत

बिलासपुर। Accident: ग्राम पंचायत मस्तूरी निवासी किसान खेत में धान की कटाई करवाते वक्त हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आ गया। दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची मस्तूरी पुलिस मर्ग कायम कर कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

भूल जाए पेट्रोल-डीजल.. अब पानी से चलेगी गाड़ी, छत्तीसगढ़ में हो रहा तैयार



पुलिस के अनुसार ग्राम मस्तूरी निवासी वीरेंद्र पिता संतराम यादव (45) शुक्रवार दोपहर 2 बजे नहर पार किनारे अपने खेत में धान की कटाई के लिए पहुंचे थे। वीरेन्द्र अपने पिता पिता संतराम यादव व अन्य के साथ हार्वेस्टर मशीन क्रमांक पीबी 57 ए 2817 से धान कटाई करा रहे थे। कटाई के दौरान मशीन को मोड़ने के लिए हार्वेस्टर चालक बैक किया। इस पर वीरेंद्र यादव चपेट में आ गए। कटाई के दौरान खेत की पलारी उनके ऊपर ढक गई। पलारी में खून देख संतराम ने शंका होने पर पलारी हटाई तो देखा बेटा वीरेंद्र खून से लथपथ पड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें

कौन सी इमारत में कितनी फायर फाइटिंग सिस्टम, SDRF को ही खबर नहीं

आनन फानन में परिजन वीरेंद्र को लेकर मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पंचनामा के बाद पुलिस ने हार्वेटर मशीन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News/ Bilaspur / Accident: हार्वेस्टर ने लिया चपेट में, हो गई किसान की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो