
Accident In Bilaspur: बिलासपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तड़के सुबह करीब 5 बजे ट्रेलर की चपेट आने से गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक इंजीनियरिंग छात्रा की मौत हो गई और एक युवक टक्कर से दूर जा गिरा। युवक की स्थिति (Breaking) गंभीर बताई जा रही है।
लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को चीरघर भेज दिया है। फिलहाल घायल युवक से पूछताछ कर युवती की पहचान की जा रही है।
Road Accident In Chhattisgarh: यह पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। जहां आज सुबह करीब 5 बजे सेंदरी पुल के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक-युवती को अपने चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार युवक और युवती बाइक पर सवार होकर खाना खाने रतनपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुल के पास ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ। बाइक सवार युवती ट्रेलर के पहियों के नीचे दब गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं युवक ट्रेलर की टक्कर से दूर जा गिरा जिससे उसे गंभीर चोट आई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से ट्रेलर को जब्त कर लिया है। फिलहाल (Bilaspur News) बाइक नंबर के आधार पर युवक और युवती की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद शव का पोस्टमाटर्म कराया जाएगा।
यह भी पढ़े: Breaking News: छुई खदान में दबकर भाजपा कार्यकर्ता की मौत, महिला घायल, पहुंचीं महिला बाल विकास मंत्री
Updated on:
22 Mar 2024 07:21 pm
Published on:
22 Mar 2024 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
