
खुले नाले में कार घुसी
बिलासपुर. कपिल नगर के 100 मीटर आगे शाकुंतलम हाइट्स के सामने गुरुवार को रात करीब 11 बजे एक कार अचानक लहराते हुए नाले में जा गिरी। इसमें ड्राइवर समेत चार युवक सवार थे, सभी नशे में टल्टी थे।
गनीमत थी कि घायल ही हुए, किसी की मौत नहीं हुई। लोगों ने घायलों को किसी तरह बाहर निकाल अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि वाहन काफी स्पीड में आकर नाले में जा घुसी है। कार में सवार सभी नशे में होने के कारण वे अपना आपा खो बैठे थे। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। रास्ते में ही जा रहे क्रेन को लोगों ने रोका। फिर कार को क्रेन के माध्यम से निकाला गया। युवक इतने नशे में थे कि ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। हालांकि उऩ्हें थोड़ी चोट लगी है, लेकिन गंभीर चोट किसी को नहीं आई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Published on:
17 Jun 2023 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
