6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HC का बड़ा फैसला: दत्तक पिता को नहीं मिलेगा अविवाहित बेटी की संपत्ति पर अधिकार, जानें क्या है पूरा मामला?

High Court: बिलासपुर हाईकोर्ट ने कहा है कि अविवाहित पुत्री का निधन होने पर उसके बीमा, बैंक में जमा राशि व अन्य संपत्ति पाने का अधिकार उसके नॉमिनी का होगा, दत्तक पिता का नहीं।

2 min read
Google source verification
हाईकोर्ट (Photo Patrika)

हाईकोर्ट (Photo Patrika)

CG High Court: बिलासपुर हाईकोर्ट ने कहा है कि अविवाहित पुत्री का निधन होने पर उसके बीमा, बैंक में जमा राशि व अन्य संपत्ति पाने का अधिकार उसके नॉमिनी का होगा, दत्तक पिता का नहीं। दत्तक पिता का उत्तराधिकार के लिए प्रस्तुत वाद निरस्त किए जाने के खिलाफ प्रस्तुत अपील पर जस्टिस नरेन्द्र कुमार व्यास ने यह महत्वूपर्ण निर्णय पारित दिया है।

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आवेदक दत्तक पिता होने के नाते मृतका की संपत्ति प्राप्त करने का हकदार नहीं हो सकता। कानून की उपरोक्त स्थिति में यह स्पष्ट है कि नामित व्यक्ति को ही बीमा कंपनी द्वारा जारी पॉलिसी के अनुसार या बैंक में बचत खाते या सावधि जमा रसीद में जमा राशि प्राप्त करने का हकदार है। लेकिन उनका वितरण उनके उत्तराधिकार कानून के अनुसार होगा।

मृतक अविवाहित महिला है और मृतक के पिता की भी मृत्यु हो गई है, इसलिए उत्तराधिकार प्रदान करने के लिए दायर आवेदनों में शामिल संपत्तियों का उत्तराधिकार पाने के लिए मां ही एकमात्र कानूनी उत्तराधिकारी है। इसके बाद हाईकोर्ट ने प्रस्तुत अपील को खारिज कर दिया।

यह भी पढ़े: CG High Court: पॉक्सो एक्ट में सजा तभी जब आयु और रेप साबित हो, सहमति से संबन्ध पर सजा नहीं

यह है मामला

रायगढ़ जिले के पुसौर क्षेत्र निवासी खितिभूषण पटेल के छोटे भाई पंचराम पटेल पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। उनका विवाह 1987 को फूलकुमारी पटेल के साथ हुआ। इससे उन्हें एक पुत्री ज्योति पटेल थी। 7 मई 1993 को पत्नी फूलकुमारी ससुराल छोड़कर चली गई।

पुत्री ज्योति अपने दादा कमलधर के साथ रहती थी। 26 जून 1999 को सेवाकाल के दौरान पंचराम पटेल की मृत्यु हो गई। इसके बाद दादा कमलधर पटेल का भी निधन हो गया। इसके बाद पंचराम के बड़ेे भाई अपीलकर्ता खितिभूषण ने ज्योति पटेल को पुत्री के रूप में विधिवत गोद लिया एवं अपने साथ रख भरण पोषण, शिक्षा व पूरा लालनपालन किया।

इसके बाद ज्योति पटेल को पुलिस विभाग में अनुकंपा नियुक्ति मिली। 17 सितंबर 2014 को अविवाहित अवस्था में ज्योति की मृत्यु हो गई। मृतक दत्तक पुत्री के सभी बैंक, बीमा पॉलिसी एवं अन्य दस्तावेज में दत्तक पिता ही नॉमिनी है। बेटी की मौत के बाद उसके खाते में जमा राशि लेने दत्तक पिता ने उत्तराधिकार प्राप्त करने सिविल कोर्ट में आवेदन पेश किया , आवेदन निरस्त होने पर उन्होंने हाईकोर्ट में अपील प्रस्तुत की थी।


बड़ी खबरें

View All

बिलासपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग