
DMK delegation calls on Chief Election Commissioner on RK nagar bypoll :
बिलासपुर. नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव की नाराजगी के बाद निगम प्रशासन ने फिर नए सिरे से वार्ड कार्यालय के गठन के लिए खाका तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। नए फरमान के तहत अब वार्ड कार्यालयों के प्रभारी का दायित्व राजस्व अधिकारी या सहायक अभियंता स्तर के अफसरों को सौंपी जाएगी। निगम के अफसर अभी तक ये तय नहीं कर पाए हैं कि 2 अक्टूबर से कितने कार्यालय शुरू करेंगे।
आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर शहरवासियों को त्वरित मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने आगामी 2 अक्टूबर से वार्ड कार्यालय शुरू कराने फरमान जारी किया है। इसके लिए 9 बिंदुओं और उपखंडों में दिशा निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देश के तहत 3 लाख की आबादी में वाले निगमों में हर दो वार्ड में 1 वार्ड कार्यालय और तीन लाख से कम आबादी वाले निकायों में 3-3 वार्डों का कलस्टर तैयार कर एक वार्ड कार्यालय खोला जाना है। निगम प्रशासन ने आनन-फानन में प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया जिसको लेकर विशेष सचिव अलरमेल मंगई डी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान नाराजगी जाहिर की कि डाकघर नहीं वार्ड कार्यालय खोलना है।
विशेष सचिव ने फिर एक आदेश जारी कर वार्ड कार्यालयों में राजस्व अधिकारी या सहायक अभियंता स्तर के अफसर को वार्ड कार्यालय का प्रभारी बनाने और फिर नए सिरे से इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजने निर्देश दिया है। निगम के अफसर इसके बाद आज रविवार को अवकाश के बाद भी नए सिरे से वार्डों में कार्यालय के लिए जगह और प्रभारी तय करने के लिए कार्यालय में डंटे रहे।
बताया जाता है कि सोमवार को पूरा खाका तैयार कर शासन को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बताया जाता है कि अभी तय कार्ययोजना के मुताबिक 2 अक्टूबर को वार्ड कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन कराया जाएगा इसके बाद उपलब्ध भवन के आधार पर वार्ड कार्यालयों की स्थापना के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी। 00 शासन के आदेशानुसार अभी उपलब्ध भवन में वार्ड कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन कराने के बाद आगे की व्यवस्था बनाई जाएगी, विशेष सचिव के निर्देशानुसार अब वार्ड कार्यालय का दायित्व राजस्व अधिकारी या सहायक अभियंता स्तर के अफसर को दिया जाएगा। प्रभाकर पाण्डेय,आयुक्त नगर निगम बिलासपुर
Published on:
30 Sept 2019 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
