26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसे नहीं, परिवार के रिश्ते को चुनेंगे मतदात- अमित जोगी

सरकार दबाव बनाकर जोगी की फोटो तो घरों से निकलवा सकती है लेकिन लोगों के दिल से उनको कैसे निकालेगी। अमित जोगी ने कहा कि अगले सात दिनों में वे लोगों से मिलने एक-एक गांव पहुंचेंगे। कार्यकर्ताओं ने अमित जोगी को भारी मतों के अंतर से चुनाव जिताने का संकल्प लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

बिलासपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के घोषित प्रत्याशी अमित जोगी ने रविवार को कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव पैसे और परिवार के रिश्ते के बीच होने जा रहे हैं। मतदाता प्रलोभन में नहीं आएंगे और परिवार को चुनेंगे। गौरेला स्थित जोगी निवास में हुई बैठक में अमित जोगी ने कहा कि मरवाही की माताएं, बेटियां और बहनें, साड़ी और कान की बाली में नहीं बिकने वाली हैं।

मरवाही विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों से अधिक महिला मतदाताओं की संख्या

सरकार दबाव बनाकर जोगी की फोटो तो घरों से निकलवा सकती है लेकिन लोगों के दिल से उनको कैसे निकालेगी। अमित जोगी ने कहा कि अगले सात दिनों में वे लोगों से मिलने एक-एक गांव पहुंचेंगे। कार्यकर्ताओं ने अमित जोगी को भारी मतों के अंतर से चुनाव जिताने का संकल्प लिया।

आभार पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवनारायण तिवारी ने किया। बैठक में मरवाही,पेंड्रा तथा गौरेला ब्लाक के सेक्टर, बूथ प्रभारियों एवं पदाधिकारियों ने चुनावी रणनीति के संबंध में विचार एवं सुझाव रखे। दूसरी ओर जोगी की फोटो की जब्ती किए जाने के विरोध में पिपलामर, कुदरी, भांडी, बिसेसरा, नवगांव, बसंतपुर व कोडगार में ग्रामीणों ने जोगी की तस्वीरों के साथ प्रदर्शन किया और प्रशासन से कहा कि यहां हर घर में जोगी की तस्वीरें हैं वे चाहें तो ले जाएं।

ये भी पढ़ें: कोरोना का भय, मरवाही में भीड़ जुटाने पर राजनितिक पार्टियों ने लगाई रोक