
बिलासपुर . नए साल में शहरवासियों को एक और रोड की सौगात मिलेगी, निगम प्रशासन ने लिंकरोड और पुराने बस स्टैंड को जोडऩे के लिए नई सड़क का कार्य लगभग पूर्ण करा लिया है। यहां स्ट्रीट लाइटें लगवाने का कार्य जारी है। संभवत: जनवरी के पहले सप्ताह में इस रोड को आमजन के लिए चालू करा दिया जाएगा। लिंकरोड पर पुराने दीप हॉटल और स्वदेशी फूड प्लाजा के बीच दो परिवारों द्वारा दान में दी गई जमीन पर निगम प्रशासन ने पानी निकासी के लिए नाला और नाले के ऊपर स्लैब की ढलाई कराकर सीसी रोड का निर्माण कराया है। नाले और सड़क का निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है अब सीएसपीडीसीएल के द्वारा इस नए रोड पर खंभे लगाकर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य चल रहा है। लगभग 1 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया गया है इससे लिंकरोड पर आए दिन लगने वाले जाम से राहगीरों को मुक्ति मिलेगी। एक नया वैकल्पि मार्ग तो मिलेगा ही इसके साथ ही लिंकरोड से पुराना बस स्टैंड जाने के लिए लिंकरोड और बस स्टैंड के रहवासियों को घूमकर आना नहीं पड़ेगा। इस सड़क से जीप, कार, रिक्शा और बाइक सवार छोटे वाहनों को आवागमन के लिए सुविधा मिलेगी। भारी वाहन इस मार्ग पर प्रतिबंधित रहेंगे।
READ MORE : शहर में चल रही सड़क खुदाई की स्पर्धा, इसलिए कहते हैं खोदापुर
ये होंगे फायदे : करीब 165 मीटर लंबे लिंकरोड - पुराना बस स्टैंड रोड के बनने से जहां लिंकरोड से यातायात का दबाव कम होगा, वहीं नए नाले के निर्माण से पानी निकासी की समस्या का भी निदान हो सकेगा। इस नाले के निर्माण से व्यापार विहार, भारतीय नगर, अज्ञेय नगर, विनोबानगर, तालपारा, श्रीकांत वर्मा मार्ग और अग्रसेन चौक की ओर से बारिश के दौरान आने वाले पानी की निकासी में सहूलियत होगी और जलभराव की समस्या का निदान होने का दावा निगम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। निकासी के अभाव में इन इलाकों में सालों से बारिश के दौरान जलजमाव की समस्या हो रही है।
सड़क बनकर तैयार : शहरवासियों की सुविधा के लिए लिंकरोड से पुराना बस स्टैंड के बीच नई सड़क बनकर लगभग तैयार है। लाइटिंग और कुछ छुटपुट कार्य समेत करीब 8-10 दिन का काम ही शेष है। संभवत: जनवरी में नई वैकल्पिक सड़क का लोकार्पण करा इसे जनसामान्य के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। यह निराला नगर से होते हुए सीधे पुराने बस स्टैंड पर निकलेगी।
अरूण शर्मा, कार्यपालन अभियंता नगर निगम बिलासपुर
Published on:
20 Dec 2017 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
