
बैंक खुलते ही 2 हजार के नोट लेकर लोग पहुंचे बैंक, फार्म भर कर पाए 5 सौ के नोट
बिलासपुर. जब से 2000 रुपए के नोट बदलने शासन का आदेश मिला, लोग अपने पास जमा रुपयों को खंगालने लगे हैं। मंगलवार से बैंकों में इसे जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लिहाजा सुबह से ही लोग पहुंचने लगे। दो हजार के 10 नोट जमा कर उसके बदले पांच सौ रुपए के नोट प्राप्त किए।
मंगलवार को सुबह बैंक खुलते ही ज्यादातर ग्राहकों की भीड़ 2 हजार रुपए के नोट जमा करने वालों की थी। बैंकों में नोट बदलने के लिए एक अलग काउंटर बनाए गए हैं, लिहाजा इसके चलते अन्य काम प्रभावित नहीं हुए। गांधी चौक स्थित एसबीआई में 2 हजार के कुल 35 नोट बदलने के लिए लोग पहुंचे थे। जबकि 10 हजार रुपए डिपोजिट किए गए हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में एक भी व्यक्ति ने बदला नहीं है। वहीं 1130 नोट डिपॉजित किए गए हैं।
0 नोट जमा करने भराए जा रहे फार्म
बैंकों ने 2 हजार के नोट बदलने के लिए फार्म रखे हैं। आईडी प्रूफ के साथ फॉर्म कजमा करने पर ही नोट बलले जा रहे हैं। गांधी चौक स्थित एसबीआई में मंगलवार को कुल 1 लाख रुपए जमा हुए हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर बीजे राव ने बताया कि उनके यहां 2 हजार रुपए के नोट बदलने कोई पहुंचा, 1130 नोट डिपॉजिट जरूर किए गए हैं।
0 बैंकों में बैठने, पानी की थी व्यवस्था
2 हजार के नोट को बदलने के लिए बैंको अधिक भीड़ नहीं देखी गई है। गांधी चौक स्थित एसबीआई मेन ब्रांच के मैनेजर आशुतोश अग्रवाल ने बताया कि बैंकों में लोग असानी से आकर नोट बदल ले रहे हैं। हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है। यहां पानी और बैठने की व्यवस्था की गई थी, जिससे किसी भी उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, वे आरान से अपने नोट डिपोजिट और बदल सकें।
0 पेट्रोल पंप, ऑटोमोबाइल व सोनो-चांदी की दुकानों में भी खपा रहे नोट
बड़ी संख्या में लोग 2 हजार के नोट पट्रोल पंपों, ऑटोमोबाइल व ज्वेलरी दुकानों में भी खपा रहे हैं। जिससे उन्हें नोट बदलने में किसी प्रकार की समस्या न हो। अभी 2 हजार के नोट बाजार में चलन में है। इस वजह से अधितर दुकानदार लेने से मना भी नहीं कर रहे हैं।
Published on:
24 May 2023 01:21 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
