बिलासपुर. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के निर्देश पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिलाधीश को जलभराव की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रियंका शुक्ला ने कहा कि शहरों में पाइप बिछाए जा रहे हैं, लेकिन पाइप डालने के बाद उस सड़क को ठीक नहीं किया जा रहा है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
कुछ दिनों में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा जिससे इन गड्ढों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाएगी जिसके चलते हादसे भी हो सकते हैं। अभीतक शासन-प्रशासन ने नालों की भी सफाई नहीं कराई। इस लापरवाही का खामियाजा जनता भुगत रही है, लेकिन जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे हैं। जसबीर सिंह ने कहा कि जगह-जगह पूरे राजधानी के चौक-चौराहे, गली-मोहल्ले में सड़क के लिए खोदे गए गड्ढों में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं।