CG Health News: संभाग में हर 100 में से 10 बच्चे कोे अस्थमा, युवा-वृद्ध भी शिकार
बिलासपुरPublished: Nov 02, 2023 03:58:43 pm
CG Health News: संभाग में हर 100 में से 10 बच्चे अस्थमा से ग्रसित हो रहे हैं।


CG Health News: संभाग में हर 100 में से 10 बच्चे कोे अस्थमा, युवा-वृद्ध भी शिकार
बिलासपुर। CG News: संभाग में हर 100 में से 10 बच्चे अस्थमा से ग्रसित हो रहे हैं। इसके साथ ही युवा और वृद्धों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। लगातार अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। आमतौर पर ठंडी हवा भारी होने से प्रदूषक तत्वों को दूर तक नहीं ले जा पाती और शरीर में सांस के साथ ज्यादा मात्रा में इसके कण घुस जाते हैं। सर्दियों में हवा की गति कम होने के कारण लगातर प्रदूषण का ग्राफ बढ़ रहा है।