
फाइल फोटो।
जिले में आईफ्लू ‘वायरल कंजक्टिवाइटिस’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में हर रोज नए-नए इलाकों में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। पत्रिका ने ग्राउंड पर जाकर देखा कि अगर एक घर में एक व्यक्ति को संक्रमण फैल गया है तो उस घर में अधिकतर लोगों को यह बीमारी हो जा रही है। देखा जाए तो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 हजार से भी अधिक लोग आईफ्लू के चपेट में आ गए हैं। कतियापारा में शिविर भी लगाया गया है। कई जगहों पर ड्राप भी बांटा जा रहा है। लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है, लेकिन वह घरों से निकलकर बाजार व अन्य जगहों पर जाकर दूसरों पर भी संक्रण फैला रहे हैं। लोगों को भी इसके लिए जागरूक होना होगा कि अगर इस संक्रमण को रोकना है तो 3 से 4 दिन के लिए खुद को क्वारंटाइन करना होगा। ताकि यह बीमारी एक से दूसरे व्यक्ति पर न फैले। इधर डायरिया भी कहर मचा रहा है। देवकीनंदन गर्ल्स हॉस्टल में भी डायरिया फैल गया है, प्रशासन को सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां जाकर छात्रों को दवा बांटी तो कुछ छात्रों के परिजन घर ले गए हैं। ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां डायरिया अब भी फैल रहा है। उऩ जगहों को चिन्हित किया जा रहा है।
स्कूल व कॉलेजों में अधिक फैल रहा आईफ्लू
जिले भर में तेजी से फैल रहे आईफ्लू को लेकर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। वहीं स्कूल में तेजी से आई फ्लू फैल रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि जिन जगहों पर आईफ्लू या डायरिया फैल रहा है वहां निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाए। ताकि जांच व इलाज बेहतर तरह से हो सके।
संक्रमित होने पर होम क्वारंटाइन रहने की सलाह
स्वास्थ्य विभाग ने आईफ्लू फैलने को लेकर कहा कि जिन लोगों को आईफ्लू फैल रहा है। वह घर पर ही फ्लारंटाइन हो जाए। ताकि यह बीमारी दूसरे व्यक्ति को न फैल। डॉक्टरों का कहना है कि इस दौरान सावधानी बरतनी होगी। यह फैलने वाली बीमारी है। इसलिए अपना कपड़ा, थाली, बिस्तर समेत अन्य चीजें दूसरों से अलग रखें।
स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही
जिन जगहों पर आई फ्लू की जानकारी मिल रही है। वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही है। शिविर भी लगाए जा रहे हैं। देवकी नंदन गर्ल्स हॉस्टल में डायरिया फैला था, वहां भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच कर इलाज किया है।
राजेश शुक्ला, सीएमएचओ, बिलासपुर
Published on:
01 Aug 2023 01:07 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
