26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एवीएम: बच्चों की टीम स्पिक मैके कार्यक्रम में भाग लेने रवाना

एवीएम: बच्चों की टीम स्पिक मैके कार्यक्रम में भाग लेने रवाना

less than 1 minute read
Google source verification
AVM: Children's team leaves to participate in Spic Macay program

एवीएम: बच्चों की टीम स्पिक मैके कार्यक्रम में भाग लेने रवाना

बिलासपुर. आधारशिला विद्या मंदिर के शिक्षक उर्वशी गुप्ता और नितीश गुप्ता के साथ बच्चों की टीम स्पिकमैके के सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन का हिस्सा बनने के लिए नागपुर रवाना हुए। इस व्यापक आयोजन में शामिल होने हेतु छत्तीसगढ़ स्पीकमैके के स्टेट कोआडिनेटर डॉ.अजय श्रीवास्तव भी नागपुर के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।डॉ.अजय श्रीवास्तव लंबे समय से इस संस्था के अहम सदस्य के तौर पर अपना अभिन्न योगदान देते आए हैं एवं उन्होंने अपने विद्यालय के बच्चों को भी अपनी इस संस्कृति से जोडऩे व उनके महत्व को समझाने का सफल प्रयास निरंतर जारी रखा है। वे शहर व राज्य के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में भी इस कला व संस्कृति का प्रचार कर रहे हैं। उनका उद्देश्य राज्य के कोने कोने तक अपने देश की कला व संस्कृति से भावी युवा पीढ़ी को अवगत कराना है।


स्पिक मैके का आठवां अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन 29 मई से 4 जून तक वीएनआईटी नागपुर में आयोजित किया जाएगा। 2019 के बाद यह पहला विधिवत अधिवेशन है जिसमें भारतीय कला व संस्कृति के उत्कृष्ट वाहक व कलाकार भारतीय कला विधा के मूर्धन्य कलाविदों के साथ प्रत्यक्ष साहचर्य का अवसर मिलेगा।

१५०० से अधिक छात्र स्वयंसेवक होंगे शामिल- यह अधिवेशन स्पिक मैके के प्रमुख कार्यक्रमों से है जो हर साल देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में आयोजित किया जाता है। यह 1 सप्ताह तक चलने वाला भारतीय संस्कृति का उत्सव है जहां भारत और दुनिया भर से 1500 से अधिक छात्र और स्वयंसेवक इक_ा होते हैं।