18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफसर से बड़े बन गए बाबू, नहीं सुन रहे आवेदकों की समस्याएं, सीट खाली फिर भी कह रहे भर गई

पदोन्नति के लिए 1 लाख से शुरू हो रही बोली, जिसकी जितनी एप्रोच उसे मनचाही जगह पर पोस्टिंग

3 min read
Google source verification
जेडी कार्यालय पहुंचे आवेदक

संशोधन के लिए जेडी कार्यालय का चक्कर लगा रहे शिक्षक,संशोधन के लिए जेडी कार्यालय का चक्कर लगा रहे शिक्षक,संशोधन के लिए जेडी कार्यालय का चक्कर लगा रहे शिक्षक

बिलासपुर. पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी होनी के बाद अब शिक्षक मनचाही जगह पाने के लिए जेडी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। अब तक & हजार से अधिक आवेदन सिर्फ संशोधन के लिए आ चुके हैं। इसमें से 500 लोगों का संशोधन हो चुका है।

कर्मचारियों का आरोप है कि जो जितनी पहुंच और रकम दे रहा है। उसे उसके मनचाहे जगहों पर पोस्टिंग मिल जा रही है। इसकी शुरुआत एक लाख रुपए से हो रही है। साथ ही अफसर, विधायक और मंत्री के फोन भी लगातार अधिकारियों को आ रहे हैं।
संयुक्त शिक्षण कार्यालय बिलासपुर संभाग के 5500 से अधिक पदों पर शिक्षकों को प्रमोशन देने के लिए काउंसिलिंग की गई, लेकिन पदोन्नति प्रक्रिया में अब दिन प्रति दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें अनुसार जिसकी ऊपर तक पहुंच और जेब में रकम है, उसी को प्रमोशन मनचाही जगहों पर मिल रहा। इन दिनों बड़ी संख्या में शिक्षक जेडी कार्यालय पहुंच रहे हैं। सभी अपना-अपना जुगाड़ लगाकर पहुंच बता रहे हैं। अधिकारी कार्यालय से कुछ ही देर बाद निकल पड़ते हैं। इधर बाबू अपने मनमर्जी से काम कर रहे हैं। वे जिसे चाह रहे हैं, उसे ही रिक्त पद अलॉट कर रहे हैं। कोई जानकारी लेने पहुंचते हैं, तो उसे आरटीआई लगाओ कह कर चलता कर दे रहे या सीट फुल हो गई है कह दिया जा रहा है। कुछ आवेदक अपनी स्थिति जानने भी पहुंचे तो उन्हें ठीक से जबाव न देकर गोल-मोल तरह से बात कही जा रही है। बता दें कि & हजार से अधिक आवेदन सिर्फ संशोधन के लिए आए हैं। इसमें से 500 शिक्षकों का संशोधन हो चुका है, जो जितनी पहुंच और रुपए दे रहे हैं, उनकी सुनवाई उसी प्राथमिकता से हो रही है। स्थिति ये है कि कई विज्ञान विषय के शिक्षकों को पदोन्नत ही नहीं किया गया, बल्कि उनके जगह नियम विरूद्ध कला के शिक्षकों को प्रमोशन दे दिया गया।

केस- 1
शिक्षक रिटायर होने के पहले ही भर दिया पद, अब आवेदक हो रही परेशान


15 मई को डॉ. हिना पाठक ई-संवर्ग शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला सिंगरी बिल्हा विकास खंड में पदोन्नत हुई हैं, जो कि उनके घर से 24 किमी दूर है। हिना 70 प्रतिशत दिव्यांग हैं। पदोन्नति के दौरान निकटम स्थान नहीं मिलने के कारण उन्हें सिंगरी का चयन करना पड़ा, लेकिन संशोधन के लिए उन्होंने जानकारी ली कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तोरवा में प्रधानपाठक है। उनकी सेवा निवृत्ति &0 जून को होनी है। इसके लिए उन्होंने संशोधन के लिए आवेदन दिया है, पर बाबू पद भर गया है कह कर उनकी बात टाल दे रहे हैं।

केस- 2
जहां पद नहीं, वहां दी पदोन्नति, अब लगा रही कार्यालय के चक्कर


लक्ष्मी राव ने जेडी कार्यालय में आवेदन दिया कि उनका संशोधन आदेश शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बालक बाराद्वार विकासखंड बम्हनीडीह किया गया है। जहां पहले से ही विषय विज्ञान के शिक्षक पद पर नियुक्ति हो चुकी है। उक्त विद्यालय में विज्ञान शिक्षक पद रिक्त न होने के कारण संबंधित शाला के प्राचार्य के द्वारा कार्यभार लेने से मना कर दिया गया। इसके लिए वे सप्ताह भर से जेडी कार्यालय का चक्कर लगा रही है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हो रहा है।

जितने पद खाली थे उसमें की पदोन्नति, अब संशोधन कर हो रहा गोलमाल


5500 से अधिक पदो पर शिक्षकों को प्रमोशन देने के लिए काउंसिलिंग की गई, जिसमें लोगों को जहां जगह दिखाया गया। उसके अनुसार जगह चयन कर लिया गया। इसके अलावा पद खाली नहीं है कह कर शिक्षकों उन जगहों पर पद नहीं दिया गया जहां वे मांग रहे थे, लेकिन पदोन्नति के कुछ दिन बाद ही संशोधन की प्रक्रिया शुरू हो गई। जबकि पदोन्नति के दौरान पद खानी नहीं है कह दिया गया था। इसके बावजूद संशोधन का कार्य कर गोलमाल किया जा रहा है, जिसकी एप्रोच है उसे मनचाही जगह भी मिल जा रहे हैं।

इधर बीईओ ने दी गलत जानरारी, & दिन में मांगा स्पष्टीकरण


जेडी कार्यालय ने बिल्हा बीईओ रघुवीर सिंह राठौर को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई का स्वीकृत कार्यरत रिक्त पद की जानकारी दिनांक 27 मई व 2 जून को लिखित में प्रदान की गई, जिसमें दोनों जानकारी अलग-अलग दी गई है, जिसमें स्वीकृत पद पर भिन्नता व इसी प्रकार पू.मा.शा. कुम्हारपारा विखं. बिल्हा में पूर्व में रिक्त जानकारी के आधार पर इस कार्यालय द्वारा शिक्षक का पदांकन किया गया है। जहां पर अतिशेष की स्थिति निर्मित हो गई है। संबंधित शिक्षक को कार्यभार ग्रहण नहीं गया है। & दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थिति होकर स्पष्टीकरण देने के लिए जेडी कार्यालय से नोटिस जारी किया गया है। उचित जानकारी नहीं देने पर कार्रवाई की बात कही गई है।

सीधी बात...
एसके प्रसाद, जेडी

कार्यलय आइए, तब बता पाऊंगा, सॉरी

सवाल- लोगों का आरोप है कि पोस्टिंग में लेनदेख व अप्रोच का खेल चल रहा, कहां तक सही है ?
जवाब-ऐसा नहीं है। फिर भी डीईओ क्या जानकारी दे रहे हैं, वहां पद खाली हैं कि नहीं देखना पड़ेगा।
सवाल- तोरवा में प्रधान पाठक रिटायर होने वाले हैं, लेकिन पद भर गया कहा जा रहा है ?
जवाब- रिटायर होने से पहले कैसे पद दे दिया जाएगा। ऐसा नहीं हो सकता।

सवाल-पदोन्नति में पद भर गए थे, तो संसोधन क्यों हो रहे ?

जवाब- इसके लिए कार्यलय आइए, तब बता पाऊंगा, सॉरी...।