
CG पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में मध्यप्रदेश से लाई गई शराब जब्त, ऐसे हो रही थी सप्लाई
बिलासपुर. मध्यप्रदेश से शराब लाकर पार्सल कार्यलय के पास बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे युवक को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक से पुलिस ने 16 लीटर शराब बरामद किया है। दूसरी तरफ मल्हार चौकी व सकरी पुलिस ने कोचियों को शराब परिवहन करते पकड़ा । गिरफ्तार कोचियों से पुलिस ने 95 पाव शराब बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार तारबाहर पुलिस की पेट्रोलिंग को सूचना मिली कि पार्सल कार्यालय के पास एक युवक एमपी की शराब बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर तारबाहर पुलिस ने पार्सल गेट के पास दबिश देकर संदेही को हिरासत में ले लिया।
आरोपी के पास से मिल थैले की तलाशी लेने पर पुलिस को गोवा 16 नग अंग्रेजी शराब मिला। पूछताछ में कोचिया ने अपना नाम संतोष पिता विशाली वर्मा (24) निवासी व्यापार विहार होना बताया। गिरफ्तार आरोपी पर तारबाहर पुलिस आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
शराब परिवहन करते कोचिया गिरफ्तार
मस्तूरी पुलिस ने सूचना के आधार पर हरदी गोबरी पचपेड़ी निवासी ओमप्रकाश पिता शिशुपाल नेताम (45) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पचपेड़ी से 60 पाव शराब लेकर मस्तूरी की ओर खपाने आ रहा था।
35 पाव शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार
सकरी पुलिस ने सूचना के आधार पर शराब का अवैध कारोबार करने वाले कोचिए राकेश पिता चंद्रकेतु सूर्यवरंशी (40) निवासी बेलमुंडी हिर्री को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से टीम सकरी पुलिस को 35 पाव शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
Published on:
13 Sept 2023 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
