2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अम्बेडकर तिराहे के पास रांग साइड तेज रफ्तार कार की चपेट में आईं छात्राएं, 7 घायल 1 गंभीर

Bilaspur News: जीडीसी कॉलेज से छुट्टी होने के बाद घर लौट रही छात्राओं को तेज रफ्तार कार ने बर्जेश स्कूल के सामने अपनी चपेट में ले लिया।

2 min read
Google source verification
Bilaspur Accident: Girl students hit by wrong side speeding car

रांग साइड चल रही थी कार

बिलासपुर। CG Road Accident: जीडीसी कॉलेज से छुट्टी होने के बाद घर लौट रही छात्राओं को तेज रफ्तार कार ने बर्जेश स्कूल के सामने अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में 7 छात्राओं को चोट आई है। गंभीर रूप से घायल एक छात्रा को उपचार के लिए अपोलो दाखिल किया गया है, वहीं अन्य का सिम्स में इलाज चल रहा है। कार सवार एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम लगभग 4 बजे डीजीसी कॉलेज में अध्ययनरत छात्राएं कॉलेज से बाहर निकली थीं। इसी दौरान मंदिर चौक से सत्यम चौक की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने 7 छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया। कार क्रमांक सीजी 12 वाय 6543 में सवार दो युवकों में एक कार से उतर कर भाग निकला, वहीं दूसरा भागने का प्रयास करता, इससे पहले ही मौजूद भीड़ ने उसे दबोच लिया। थाने से लगभग 4 सौ मीटर दूर हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल छात्राओं को सिविल लाइन थाने की पेट्रोलिंग गाड़ी व 112 की सहायता से उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। सिविल लाइन पुलिस ने कार सवार विकास पिता राजेन्द्र रावत (22) निवासी करैहापारा रतनपुर निवासी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े: 200 पारा-टोलों में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट नहीं, बैंक नहीं खोल रहे अपनी ब्रांच

रांग साइड चल रही थी कार

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि राजेन्द्र नगर चौक की ओर से कार क्रमांक सीजी 12 वाय 6543 तेज रफ्तार में रांग साइड चल रही थी। अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर जीडीसी कॉलेज की ओर रफ्तार में आगे बढ़ी और छात्राओं को चपेट में लेते हुए फुटपाथ से टकरा गई।

इन छात्राओं को आई है दुर्घटना में चोट

हेमा पिता देव प्रसाद वर्मा (22) निवासी भाटापारा बोदरी, हेमा पिता जुगराज राठिया (22) इंदु चौक कुम्हारपारा, उमा पिता त्रिलोचन भारती (22) निवासी राजेन्द्र नगर तिवारी चाल, रविना पिता आनंद रामटेके (29) निवासी मगरपारा, मंगलमनी पिता संतनराम भगत (24) निवासी गणेश विहार, निधि पिता डीआर बहोर (23) पन्ना नगर व एल्मा पिता ग्रेगोटी टोप्पो (22) सरकंडा को चोट आई है।

यह भी पढ़े: सहायक शिक्षक की नियुक्तियां उच्च न्यायालय के अंतिम आदेश के बाद ही

इधर एम्बुलेंस ने बाइक को मारी टक्कर, नानी की मौत, पोता घायल

ग्राम अदराली सीपत क्षेत्र निवासी फिरत राम पिता कुल सिंह धनुवार (42) किसान है। बुधवार को बाइक क्रमांक सीजी 12 बीएच 8085 में अपनी सास कुंवरिया बाई धनुवार व बेटा नमन कुमार को लेकर ग्राम चेपा जाने निकले थे। टोल प्लाजा बगदेवा के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एम्बुलेंस क्रमांक बीआर 03 पीए 0411 के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से चालक बाइक सहित फेंका गया। दुर्घटना में सास कुंवरिया बाई धनुवार को सिर में आई गंभीर चोट से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं नमन कुमार धनुवार घायल हो गया। घायल फिरत राम ने रतनपुर थाने में एम्बुलेंस चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार सवार एक युवक को हिरासत में लिया है। मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -प्रदीप आर्या, टीआई,सिविल लाइन

यह भी पढ़े: कबाड़ से बनाए कोलमैन, शेर एवं चंद्रयान रॉकेट