26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर में हादसा…ऑटो पलटने से वृद्धा की दर्दनाक मौत, नाती समेत अन्य लोग घायल

Bilaspur Accident News: नवागांव मचखंडा निवासी 69 वर्षीय वृद्ध महिला अपने नाती के साथ सड़क किनारे खड़ी थी, इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो महिला के घर के सामने आकर पलट गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Bilaspur Accident News: Old woman dies due to auto overturning

बिलासपुर में हादसा

बिलासपुर। CG Accident News: नवागांव मचखंडा निवासी 69 वर्षीय वृद्ध महिला अपने नाती के साथ सड़क किनारे खड़ी थी, इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो महिला के घर के सामने आकर पलट गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला की मौत हो गई। जबकि नाती व ऑटो में बैठे लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ऑटो क्रमांक सीजी 12 एस 3376 के चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच मेंजुट गई है।

यह भी पढ़े: लापरवाही: डीईओ ने तखतपुर व कोटा में 3 शिक्षकों को जारी की नोटिस, दिए यह निर्देश

पुलिस के अनुसार नवांगाव मचखंडा निवासी रहस बाई पति सुखीराम खरे (69) अपने नाती रविशंकर पिता रामकुमार लास्कर के साथ घर के सामने गली से निकल रही थी। इसी दौरान बस्ती की ओर से आ रही तेज रफ्तार ऑटो सीजी 12 एस 3376 रहस बाई व रविशंकर को अपनी चपेट में लेते हुए पलट गई। दुर्घटना में रहस बाई लास्कर व रविशंकर सहित आधा दर्जन लोगों को गंभीर अवस्था में सीपत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए 108 की टीम लेकर पहुंची। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान रहस बाई खरे को मृत घोषित कर दिया।

वहीं रवि शंकर लास्कर व अन्य का सीपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार चल रहा है। दादी के मौत की जानकारी लगते ही पोता सूर्यप्रकाश पिता संतराम खरे (30) ने सीपत थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस लोगोें से घटना के संबंध में पूछताछ करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़े: Naxal Terror: जहाँ था लाल आतंक का गढ़, अब वहां CRPF की पाठशाला