26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी के बाद लोग पुराने नोट थमा देते थे, इसलिए बंद थी चालानी कार्रवाई

10 महीने तक हुई चालानी कार्रवाई का 30 फीसदी भी नोटबंदी के बाद पुलिस वसूल नहीं कर पाई।

2 min read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Jan 01, 2017

traffic thana

traffic thana

बिलासपुर.
8 नवंबर से हुई नोटबंदी ने जनता की जेब खाली कर दी थी। इससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की चालानी कार्रवाई ठप रही। 10 महीने तक हुई चालानी कार्रवाई का 30 फीसदी भी नोटबंदी के बाद पुलिस वसूल नहीं कर पाई। हालांकि वर्ष 2016 में ट्रैफिक पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए राजस्व वसूली की है। 8 नवंबर से नोटबंदी के बाद ट्रैफिक पुलिस की चालानी कार्रवाई से खासा असर पड़ा। नगदी मिलने में दिक्कत की वजह से पुलिस ने बाइक और चार पहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई करना बंद कर दिया था। पकड़े जाने पर लोग हजार-पांच सौ के पुराने नोट देने लगे थे। इन्हें बैंक में जमा करने के झंझट से बचने के लिए पुलिस को अपनी कार्रवाई रोकनी पड़ी थी।


कब कितना वसूल किया

नवंबर में पुलिस ने 1387 प्रकरणों में चालान करके 5 लाख 29 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूल किया। वहीं दिसंबर में 1895 प्रकरणों में 5 लाख 19 हजार रुपए वसूल किए। जबकि अक्टूबर और उससे पहले 9 महीनों में प्रतिमाह औसतन 15 लाख रुपए वसूल किए गए थे। वर्ष 2016 में 52285 प्रकरणों में ट्रैफिक पुलिस ने 1 करोड़ 56 लख 81 हजार 600 रुपए राजस्व वसूल किया।


नोट जमा करने पहुंचे तो आई ये दिक्कत

ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रतिदिन वसूल की राशि दूसरे दिन बैंक में जमा की जाती है। 8 नवंबर को ट्रैफिक पुलिस द्वारा वसूल की गई राशि को दूसरे दिन पुलिस कर्मी खाते में जमा करने बैंक पहुंचे तो बैंक कर्मियों ने आईडी प्रूफ के बिना रकम लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद एक सप्ताह तक बैंक के चक्कर लगाने पड़े थे। इसके बाद पुलिस ने पुराने नोटों के जमा करने के झंझट से मुक्ति पाने के लिए चालानी कार्रवाई बंद कर दी थी।


सीटबेल्ट, हेलमेट, रेड सिग्नल जंप, व नो-पार्किंग की कार्रवाई ने बचाई लाज

नवंबर और दिसंबर में ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई का टारगेट के अनुरूप वसूली करने के लिए हेलमेट, सिग्नल जंप, तीन सवारी, नो पार्किंग और सीट बेल्ट की कार्रवाई करते हुए चालान वसूल किया था। नवंबर महीने में पुलिस ने नो पार्किंग के 527, रेड सिग्नल जंप के 277, तीन सवारी के 271, बिना हेलमेट के 64 और सीट बेल्ट के 261 प्रकरणों में चालान किया था। वहीं दिसंबर महीने में नो पार्किंग के 172, रेड सिग्नल जंप के 142, तीन सवारी के 144, बिना हेलमेट के 423 और सीट बेल्ट के 167 प्रकरणों में चालान किया है।


12 महीनों में चालानी कार्रवाई

माह चालान शुल्क

जनवरी 2523 938000

फरवरी 2028 692800

मार्च 5957 2616200

अप्रैल 5735 2181800

मई 4514 1267700

जून 5089 1385200

जुलाई 6779 1551600

अगस्त 7171 1708600

सितंबर 5322 1261300

अक्टूबर 3885 1029200

नवंबर 1387 529500

दिसंबर 1895 519000

ये भी पढ़ें

image