नवंबर और दिसंबर में ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई का टारगेट के अनुरूप वसूली करने के लिए हेलमेट, सिग्नल जंप, तीन सवारी, नो पार्किंग और सीट बेल्ट की कार्रवाई करते हुए चालान वसूल किया था। नवंबर महीने में पुलिस ने नो पार्किंग के 527, रेड सिग्नल जंप के 277, तीन सवारी के 271, बिना हेलमेट के 64 और सीट बेल्ट के 261 प्रकरणों में चालान किया था। वहीं दिसंबर महीने में नो पार्किंग के 172, रेड सिग्नल जंप के 142, तीन सवारी के 144, बिना हेलमेट के 423 और सीट बेल्ट के 167 प्रकरणों में चालान किया है।