17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर खजाना क्रिकेट का, डिस्ट्रिक्ट में  विश्लेषकों को नजर आए कुंबले, द्रविड

बिलासपुर. बिलासपुर के सेकरसा मैदान में हुई क्रिकेट में प्रदेशभर से एक से बढ़कर एक खिलाड़ी नजर आए। इस दौरान जहां कुछ की बैटिंग स्टाइल भारतीय टीम के महेंद्र सिंह धोनी जैसी रही तो कुछ खिलाड़ी अपनी बॉलिंग में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की स्टाइल का मिश्रण पेश करते दिखे।  पत्रिका ने क्रिकेट का […]

2 min read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Dec 26, 2016

criket mach

bilaspur criket mach

बिलासपुर. बिलासपुर के सेकरसा मैदान में हुई क्रिकेट में प्रदेशभर से एक से बढ़कर एक खिलाड़ी नजर आए। इस दौरान जहां कुछ की बैटिंग स्टाइल भारतीय टीम के महेंद्र सिंह धोनी जैसी रही तो कुछ खिलाड़ी अपनी बॉलिंग में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की स्टाइल का मिश्रण पेश करते दिखे।

पत्रिका ने क्रिकेट का विशेषज्ञों से स्पोट्र्स एनालिसिस कराया तो हर खिलाड़ी के हुनर का पता चला। छत्तीसगढ़ की सीनियर टीम की घोषणा कल सीएससीएस द्वारा रायपुर से की जा सकती है।

यॉर्कर में माहिर अभ्युदय कांत : टीम में स्ट्राइक बॉलर हैं, लीग मैच में अभ्युदय ने 4 विकेट लिए और 70 रन भी बनाए। पिछले कुछ दिनों में अभ्युदय ने अपनी बॉलिंग में परफेक्शन लाया है। फास्ट बाल, बाउंसर सभी प्रकार की गेंद फेंकने में माहिर अभ्युदय ने रणजी के अलावा लीग मैचों में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अभ्युदय में बैट्समैन को रीडकर बॉलिंग करने की ट्रिक टीम को काफी फायदा पहुंचाती है। बुडलैण्ड की बॉल भी काफी अच्छी करता है। यार्कर में भी माहिर हैं।


राहुल द्रविडकी तरह खेलते हैं अभिषेक : ओपनर बैट्समैन अभिषेक रणजी में खेल चुके हैं। सीनियर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के एक मैच में सेंचुरी और एक में हॉफ सेंचुरी मार चुके अभिषेक बिलासपुर टीम में टॉप बल्ले बाज हैं। ऑफ साइट बैटिंग के स्ट्रोक को फालो करते हैं। शार्ट सिलेक्शन भी इनका बेहतरीन है। राहुल द्रविड की तरह खेलते हैं।


मीडियम प्रेशर बॉलर ओपी यादव : यादव मीडियम प्रेशर बॉलर है। रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं। जिसमें एक मैच में सर्वाधिक 5 विकेट लेकर उभ्भरे। प्योर मीडियम प्रेशर है। क्रिकेट की बेसिक टेक्निक का उपयोग कर खेलने में माहिर ओपी यादव टीम के लिए पूरी तरह से फायदे मंद होते हैं। इन्हें थोड़ी फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है। ओल्ड बॉल को यूटिलाइज अच्छा करते हैं।

ऑफ ब्रेक स्पिनर मो.इरफान : टीम में ऑल राउण्डर इरफान मिडिल आर्डर बैट्समैन और ऑफब्रेक स्पिनर है। सीनियर डिस्ट्रिक के तीन मैचों में 72, 50 और 22 बनाए। इनके पास शॉर्ट सिलेक्शन, टाइमिंग और पावर अच्छा है। बैटिंग में पावर व टेक्निक का अच्छा यूज करते हैं। रनिंग भी बेहतरीन है। लूज बॉल को कन्वर्ट कर 4 और 6 रन निकालने में माहिर इरफान सेंटर जोन में भी खेल चुके हैंं।

कुंबले की स्टाइल में खेलते हैं शिवेंद्र सिंह : ऑफ स्पिनर बॉलर शिवेंद्र मिडिल आर्डर बैट्समैन है। वनडे के लिए वे बहुत अच्छे बॉलर हैं। हाईअप एक्शन है। कुंबले को कॉपी करने वाले शिवेंद्र सिंह टीम में काफी महत्वपूर्ण बॉलर हैं। लास्ट के दौ मैचों में इन्होंने 70 रन और दूसरे में भिलाई के विरुद्ध हॉफ सेंचुरी बनाई। टीम को संकट से उबारा।


पत्रिका स्पोट्र्स एनालिसिस : पत्रिका में पढि़ए खेल की खबरें नए अंदाज में। खेल विशेषज्ञों की पैनी नजर और कलम मेें हर खिलाड़ी का स्पोट्र्स एनालिसिस।

आधा खिलाडिय़ों के शामिल होने की संभावना : स्टेट की सीनियर टीम के लिए बिलासपुर में हुए मैचों में करीब आधा दर्जन खिलाडि़यों के शामिल होने की संभावना है। इन खिलाडि़यों के खेलने का अपना अलग अंदाज है। इनमें बैट्समैन, बॉलर तो कोई ऑल राउण्डर हैं।
-भूपेंद्र पाण्डे, कोच

यूटिलाइज की जरुरत : सीनियर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट में बिलासपुर से करीब पांच खिलाडि़यों की अच्छी परफार्मेंस रही है। इन्हें बड़े मैचों में यूटिलाइज करने की जरूरत है।
-शैलेष सेमुअल, कोच

ये भी पढ़ें

image