
Bilaspur Crime News: पुरानी रंजिश को लेकर सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम नरगोड़ा में रविवार को पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महिला पुराने विवाद को भूलाकर पति से मिलने के हरेली त्योहार के मौके पर आई थी। लेकिन गुस्साए पति ने मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 20 साल पहले पति-पत्नी हंसी-खुशी साथ रहते थे।
Bilaspur Crime News: 8 साल बाद न जाने किसकी नजर लग गई और दोनों के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर ऐसी खाई पैदा हुई कि आए दिन के विवादों से दूर रहने पत्नी ने, अपने पति से हमेशा के लिए दूर रहने का निर्णय ले लिया। अपने दो बेटों को लेकर वह बिलासपुर आकर किराए के मकान में रहने लगी और रोजी-मजदूरी कर बच्चों को पढ़ाने-लिखाने के साथ रोटी-रोटी चला रही थी। उधर पति टीकाराम भी घर को छोड़ कर दूसरे राज्यों में जाकर रोजी-मजदूरी करता रहा। दो साल पहले ही अपने गांव लौटा था।
पुलिस के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम नरगोड़ा में रविवार को पति टीकाराम श्रीवास 50 वर्ष ने अपनी 45 वर्षीय पत्नी गिरजा बाई के सिर पर सिलबट्टा मार कर हत्या कर दी। दरअसल ग्रामीणों के मुुताबिक पति-पत्नी में लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इस वजह पत्नी गिरजाबाई अपने दो बच्चों के साथ बिलासपुर आकर किराए के मकान में रह रही थी।
हरेली पर पारंपरिक त्योहार मनाने वो अपने पति के पास गांव के घर में गई। सोचा कि मेल मिलाप से आपसी रंजिश को दूर किया जाए, पर ऐसा नहीं हुआ। दोनों के मिलते ही फिर पुरानी बातों को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिसने भयावह रूप ले लिए। देखते ही देखते टीकाराम ने मारपीट शुरू कर दी। इस बीच पास पड़े सिलबट्टा उसके सिर पर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया।
गिरजाबाई की चीख सुन आसपड़ोस के ग्रामीण बाहर निकले, देखा कि उसके घर का दरवाजा बंद है पर चीख-पुकार की आवाज आ रही है। दरवाजे को धक्का मार कर देखा तो गिरजाबाई लहूलुहान अवस्था में फर्श पर पड़ी छटपटा रही थी। पति पास ही खड़ा था। इस पर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना सीपत पुलिस को दी। पुलिस जल्द मौके पर पहुंची और पति को गिरफ्तार कर घायल पत्नी को इलाज के लिए सिस भिजवाया, यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुरानी रंजिश को भुला कर पत्नी गिरजा बाई अपने पति से मिलने गांव गई। सोचा था कि इस बार हरेली त्योहार में सारे विवाद दूर कर फिर सब साथ मिल कर रहेंगे। पर नियति को कुछ और ही मंजूर था। जब दोनों पति-पत्नी आमने-सामने हुए तो फिर वही पुरानी यादें ताजा हो उठीं। पति टीकाराम ने पास पड़े पत्थर के सिलबट्टे से पत्नी के सिर पर प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस तरह पत्नी की मिलन वाली आस उसकी जिंदगी का अंतिम सफर साबित हुआ।
सीपत थाना निरीक्षक नीलेश पांडेय ने बताया कि नरगोड़ा के ग्रामीणों से सूचना मिली कि पति से अपनी पत्नी को सिलबट्टा मार कर बुरी तरह घायल कर दिया है। इस पर पुलिस टीम मौके पर गई और आरोपी टीकाराम को गिरफ्तार कर घायल महिला गिरजाबाई को इलाज के लिए सिस भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फारेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
05 Aug 2024 04:43 pm
Published on:
05 Aug 2024 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
