छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष एमआर निषाद के नेतृत्व में सोमवार को पचरीघाट बिलासा चबूतरा से रैली निकाली गई। यह रैली बिलासा प्रतिमा तक पहुंची। गोल बाजार होते हुए नेहरू चौक पहुंचकर आमसभा में तब्दील हो गई। इसमें मछुआ समुदाय के ढीमर, निषाद, केंवट, कहार, कहरा, मल्लाह, को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति में शामिल करने की मांग की गई।