जादूगर का नाम सुनते ही जहन में एक लंबी मूछों वाले आदमी का चेहरा सामने आता है, लेकिन आज हम जादूगर नहीं बल्कि एक खूबसूरत जादूगरनी से मिलवा रहे हैं। जो सात साल की उम्र से जादूगरी के इस क्षेत्र में लोगों को अपने हुनर से अचंभित कर रही हैं। राजस्थान के उदयपुर में जन्मी सुहानी शाह भारत की इकलौती जादूगरनी है, जो आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने प्रोग्राम कर अपने इस इल्म से लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर रही है। बिलासपुर में अपना शो करने आई सुहानी से पत्रिका ने खास मुलाकात की। इस दौरान सुहानी ने खुलकर अपने बारे में बात की।