Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में मंगलवार 8 अप्रैल की सुबह मरवाही क्षेत्र के दानीकुंडी गांव में भालू रिहायशी इलाके में आ धमका। विशालकाय भालू के घुसते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की आवाज सुनकर डरा-सहमा भालू भी जंगल की ओर भागने का रास्ता ढूंढने लगा।
दरअसल भालू बंशीताल गांव से निकलकर पेंड्रा, मरवाही सड़क पर भोजन की तलाश में पहुंचा था। इस दौरान कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जब अचानक उनके सामने भालू पहुंचा तो सभी हड़बड़ा कर इधर-उधर भागने लगे। लोगों की आवाज सुनकर डरा-सहमा भालू भी जंगल की ओर भागने का रास्ता ढूंढने लगा।