
Bear Attack: जगदलपुर के वन व वन से सटे गांव में वन्य प्राणी ग्रामीणों पर हमला करते रहे हैं। ऐसे में इन वन्य प्राणियों के हमले से हताहत हुए ग्रामीणों को बेहतर उपचार के साथ ही वन विभाग मुआवजा के तौर पर राशि भी उपलब्ध कराता है। पर हाल ही में एक महिला जिसे भालू ने बुरी कदर घायल कर दिया है। उसकी सुध वन अमले ने नहीं ली है। जबकि परिजन ने बताया कि हमले की जानकारी संबंधित बीट में दी जा चुकी है। फिलहाल महिला का उपचार मेडिकल कालेज में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार बस्तर के टिउसगुड़ा निवासी गरीमनी पति चैतन बघेल 26 मार्च को नजदीक के जंगल में वनोपज बटोरने गई हुई थी। यहां पर उसे अकेले पाकर एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। हमले से उसके सिर व पैर में गंभीर चोट आई है। जैसे तैसे वह जान बचाकर वापस आई। इसकी जानकारी परिजन ने वन अमले को दिया व उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए हैं। उनका कहना है कि वन विभाग ने कोई मुआवजा देने पेशकश नहीं की है। इधर परिजन की माली हालत खराब है। वे प्रशासन से मदद की गुजारिश कर रहे हैं।
सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चकेरी में 1 मार्च को मादा भालू ने अपने 2 शावकों के साथ एक युवक पर हमला कर दिया था। युवक ने संघर्ष कर किसी तरह अपनी जान बचाई। पहले तो उसने दोनों शावकों को उठाकर पटक दिया, इससे वे भाग गए, लेकिन मादा भालू ने उसे जख्मी कर दिया। संघर्ष के दौरान भालुओं ने युवक के सिर व शहर के अन्य हिस्से को गंभीर चोटें आई थी। भालुओं के हमले में बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक किसी तरह हिम्मत कर पैदल ही घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजन को दी थी।
Published on:
31 Mar 2025 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
