Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर स्थित बग्गा जी रेस्टोरेंट में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां शाकाहारी पनीर के स्टार्टर में हड्डी मिलने से पूरे नगर में चर्चा का विषय बन गया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रेस्टोरेंट के संचालक ने इस बात को स्वीकार किया है कि पनीर के स्टार्टर डिश में हड्डी पाया गया है और यह गलती से हुआ है। वहीं खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक़, मामला बिलासपुर के तखतपुर स्थित बग्गा जी रेस्टोरेंट का है। बग्गा जी रेस्टोरेंट बिलासपुर का जाना माना रेस्टोरेंट हैं। बुधवार की रात एक परिवार डिनर के लिए बग्गा जी रेस्टोरेंट गया हुआ था। वहां उन्होंने शाकाहारी पनीर का स्टार्टर ऑर्डर किया था। जैसे ही वो खाने लगते हैं उसमे से हड्डी का एक टुकड़ा निकलता है। खाने में हड्डी देख उनके होश उड़ गए और जमकर बवाल हुआ।